बाढ़ से फसलों को हुए नुकसान पर पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, पशुओं की देखभाल के भी निर्देश

बाढ़ से फसलों को हुए नुकसान पर पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, पशुओं की देखभाल के भी निर्देश

पंजाब सरकार ने बाढ़ से प्रभावित फसलों के नुकसान की भरपाई के लिए विशेष गिरदावरी के आदेश दिए हैं. पशुओं की देखभाल और राहत कार्यों के लिए भी जरूरी निर्देश जारी किए गए हैं.

Advertisement
बाढ़ से फसलों को हुए नुकसान पर पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, पशुओं की देखभाल के भी निर्देशबारिश से फसलों को नुकसान

पंजाब सरकार ने हाल ही में बाढ़ के कारण फसलों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए विशेष गिरदावरी (फसल का विशेष सर्वे) कराने का फैसला लिया है. यह घोषणा राजस्व, पुनर्वास और आपदा प्रबंधन मंत्री हरदीप सिंह मोंडियन ने की. उन्होंने बताया कि जैसे ही पानी का स्तर कम होगा, जिले के उपायुक्तों को सर्वे जल्द पूरा कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं ताकि किसानों को मुआवजा मिल सके.

बाढ़ प्रभावित गांवों का किया दौरा

मंत्री हरदीप सिंह मोंडियन ने सुल्तानपुर लोधी के बाढ़ प्रभावित गांव बाउपुर जदीद और संगरा का दौरा किया और वहां प्रभावित परिवारों से मुलाकात की. उन्होंने लोगों की परेशानियाँ सुनी और उन्हें राहत सामग्री जैसे सूखा राशन, दवाइयाँ और पीने का पानी वितरित किया.

राहत कार्यों पर नजर रख रही है विशेष मंत्री समिति

कपूरथला, तरनतारण, फिरोजपुर और फाजिल्का जैसे बाढ़ प्रभावित जिलों में राहत कार्यों पर निगरानी के लिए एक मंत्री स्तरीय समिति बनाई गई है. पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री अलग-अलग जिलों का दौरा कर रहे हैं और राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं.

राहत कार्यों के लिए 2 करोड़ की मदद

हरदीप सिंह मोंडियन ने बताया कि कपूरथला जिले के लिए राहत कार्यों हेतु 2 करोड़ की राशि जारी कर दी गई है. इस राशि का उपयोग राशन, पीने का पानी, दवाइयों और पशुओं की स्वास्थ्य सेवाओं के लिए किया जाएगा.

बाढ़ रोकथाम के लिए मजबूत होंगे बांध

एक सवाल के जवाब में मंत्री ने बताया कि बाढ़ से बचाव के लिए एक विशेष अभियान चलाया जाएगा जिसमें धुस्सी और एडवांस बांधों को मजबूत किया जाएगा. उन्होंने आश्वासन दिया कि फिलहाल सभी बांध सुरक्षित हैं.

एसडीआरएफ टीमों की तैनाती की मांग

स्थानीय लोगों की मांग पर मंत्री ने अधिकारियों को अतिरिक्त एसडीआरएफ टीमों की तैनाती के निर्देश दिए ताकि राहत कार्यों में कोई रुकावट न आए. हरदीप सिंह मोंडियन ने पशु चिकित्सा विभाग को निर्देश दिए कि वे गांवों में जाकर पशुओं की स्वास्थ्य जांच करें और इलाज मुहैया कराएं. उन्होंने कहा कि सरकार लोगों के साथ है और हर संभव मदद करेगी.

प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक

अपने दौरे के दौरान मंत्री ने डैम से छोड़े गए पानी और नदियों के बहाव की जानकारी भी अधिकारियों से ली. इस बैठक में डिप्टी कमिश्नर अमित कुमार पंचाल, एसएसपी गौरव तूड़ा, और अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

पंजाब सरकार ने बाढ़ से प्रभावित किसानों और लोगों की मदद के लिए कई मजबूत कदम उठाए हैं. विशेष गिरदावरी से लेकर राहत कार्य, स्वास्थ्य सेवाएं और पशु चिकित्सा तक- हर पहलू पर ध्यान दिया जा रहा है. सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि वह हर हाल में अपने लोगों के साथ खड़ी है.

POST A COMMENT