Money Plant: घर और बालकनी को बनाना है सुंदर... इस तरह गमले में लगाएं मनी प्लांट... सालों भर हरा-भरा रहेगा पौधा... खूब लंबी होगी बेल 

Money Plant: घर और बालकनी को बनाना है सुंदर... इस तरह गमले में लगाएं मनी प्लांट... सालों भर हरा-भरा रहेगा पौधा... खूब लंबी होगी बेल 

How To Grow Money Plant In Pot: मनी प्लांट घर की सुंदरता बढ़ाने के साथ वातावरण को भी शुद्ध रखता है. हम आपको आज मनी प्लांट लगाने के तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाने से इस पौधा का तेजी से ग्रोथ होगा और यह सालों भर हरा-भरा रहेगा.   

Advertisement
मनी प्लांट सालों भर रहेगा हरा-भरा, बस घर में इस तरह लगाएंMoney Plant
Story highlights
  • मनी प्लांट लगाने से घर में लक्ष्मी का होता है आगमन 
  • सुख-शांति और सौभाग्य लाने में सहायक होता है मनी प्लांट

मनी प्लांट (Money Plant) का साइंटिफिक नाम Epipremnum Aureum है. यह एक प्रकार की बेल होती है. आप मनी प्लांट को जमीन, गमले और पानी में लगा सकते हैं. घर में मनी प्लांट लगाना काफी शुभ माना जाता है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक मनी प्लांट लगाने से घर में लक्ष्मी का आगमन होता है. मनी प्लांट सुख-शांति और सौभाग्य लाने में सहायक होता है.

इतना ही नहीं मनी प्लांट से घर की सुंदरता भी बढ़ती है और वातारण भी शुद्ध रहता है. यदि आप भी अपने घर और बालकनी में मनी प्लांट लगाना चाह रहे हैं तो हम बता रहे हैं कुछ आसान टिप्स, जिन्हें अपनाकर आप इसे लगा सकते हैं. हमारे बताए तरीकों से आप मनी प्लांट लगाएंगे तो न यह सिर्फ तेजी से ग्रोथ करेगा बल्कि यह सालों भर हरा-भरा भी रहेगा.   

कैसे लगाएं मनी प्लांट 
1. बड़े गमले का करें चुनाव: मनी प्लांट को आप गमले और बोतल में पानी भरकर लगा सकते हैं. यदि आप गमले में मनी प्लांट लगाने की सोच रहे हैं तो बड़े गमले का चुनाव करें. बड़े गमले में मनी प्लांट की जड़ों को फैलने का पर्याप्त जगह मिलते है. इससे पौधे की ग्रोथ तेज होती है. उधर, छोटे गमले में मनी प्लांट का विकास सही तरीके से नहीं होता है. 

2. कैसी होनी चाहिए मिट्टी: मनी प्लांट लगाने के लिए अच्छी जल निकासी वाली और ऊपजाऊ मिट्टी का इस्तेमाल करें. इस मिट्टी में आप वर्मी कम्पोस्ट या गोबर की खाद जरूर डालें. आप मिट्टी में एप्सम सॉल्ट भी मिला सकते हैं. आप लिक्विड खाद भी डाल सकते हैं. नर्सरी में मिलने वाली नाइट्रोजन से भरपूर खाद को मनी प्लांट में डालें. इसके साथ ही इस्तेमाल की हुई चायपत्ती भी मनी प्लांट में डाल सकते हैं. हर दो से तीन महीने पर गोबर की खाद या लिक्विड खाद डालें.

3. स्वस्थ तने की कटिंग: मनी प्लांट लगाने के लिए किसी स्वस्थ तने की कटिंग लें. यह देख लें कि कटिंग में दो-तीन नोड्स हों. कटिंग के निचले हिस्से की पत्तियों को हटा दें ताकि नोड्स दिखें, जहां से जड़ें निकलेंगी. अब इसे आप गमले की मिट्टी या बोतल व जार में भरे पानी में लगाएं. यदि आप मनी प्लांट को पानी में लगा रहे हैं तो यह ध्यान रखें कि पत्तियां ऊपर रहें और नोड्स पानी में डूबे रहें. मिट्टी गमले में यदि लगा रहे हैं तो कटिंग में जड़ें बन जाने के बाद इसे गमले में लगाएं.

4. कब-कब डालें पानी: मनी प्लांट को अधिक पानी की जरूरत नहीं होती है. इस पौधे में पानी उतना ही डाले जिससे मिट्टी तर रहे और तना भीग जाए. यदि आप मनी प्लांट में अधिक पानी भरकर रखेंगे तो इसकी जड़ें गल सकती हैं. मनी प्लांट में साफ पानी डालें. यदि आपने मनी प्लांट को किसी बोतल में लगाया है तो उसके पानी को हर दो से तीन दिनों में जरूर बदलें. यदि आपने मनी प्लांट को गमले या जमीन में लगाया है तो समय-समय पर इसकी गोड़ाई जरूर करें. इससे मनी प्लांट की जड़ तक अच्छे से पानी पहुंचता है.

5. सीधे धूप में न रखें: मनी प्लांट को कभी भी सीधे धूम में न रखें क्योंकि यह पौधा काफी कोमल होता है. सीधे धूप में रखने से इसकी पत्तियों को नुकसान पहुंच सकता है. मनी प्लांट को शेड वाली जगह पर रखें. इसको हेल्दी रखने के लिए आप इसे सुबह और शाम की हल्की धूप में रख सकते हैं लेकिन दोपहर की कड़ी धूप में इसे कभी भी नहीं रखें. 

6. समय-समय पर करें कटाई-छंटाई: मनी प्लांट की समय-समय पर कटाई-छंटाई करते रहें. सूखी और पीली पत्तियों को निकाल दें. ऐसा करने से मनी प्लांट का तेजी से ग्रोथ होता है. पौधा हरा-भरा रहता है और पत्तियां चौड़ी होती हैं. 

7. लंबी बेलों को किसी लकड़ी का दें सहारा: मनी प्लांट की बेल लंबी और पत्तियां चौड़ी हो रही हैं तो इनको सहारा देने के लिए आप किसी लकड़ी का इस्तेमाल कर सकते हैं. लकड़ी मनी प्लांट को ऊपर की ओर फैलने में मदद करेगा. 

मनी प्लांट लगाते समय दिशा का जरूर रखें ध्यान 
1. वास्तु शास्त्र के अनुसार मनी प्लांट घर में लगाते समय दिशा का जरूर ध्यान रखना चाहिए.
2. मनी प्लांट को घर की दक्षिण-पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है.
3. मनी प्लांट को घर में भूलकर उत्तर-पूर्व दिशा में नहीं लगाना चाहिए. 
4. मनी प्लांट को पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम दिशा में भी नहीं लगाना चाहिए.

मनी प्लांट लगाने के फायदे
1. वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में मनी प्लांट को लगाने से धन और समृद्धि आती है.
2. मनी प्लांट लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है.
3. मनी प्लांट घर के वातावरण को शुद्ध करता है.
4. मनी प्लांट को ऊपर की ओर बढ़ते हुए देखना तरक्की का संकेत माना जाता है.
5. मनी प्लांट लगाने से घर काफी सुंदर दिखता है. 


 

POST A COMMENT