Poplar Tree Farming Tips: किसान भाई यदि आप पारंपरिक खेती कर रहे हैं और आमदनी नहीं हो रही है तो चिंतित मत होइए. हम आपको आज पॉपुलर (Poplar) की खेती करने के तरीकों के बारे में बता रहे हैं. आप इस पेड़ को अपने खेतों में लगाकर बंपर कमाई कर सकते हैं. पॉपुलर के पेड़ की मार्केट में इतनी मांग है कि आप देखते ही देखते लखपति और फिर करोड़पति बन जाएंगे. हमारे देश के कई किसान पॉपुलर की खेती कर अच्छी कमाई कर रहे हैं.
आप इसे खेत के किनारे भी लगा सकते हैं. खेत किनारे पॉपुलर के पेड़ लगाते हैं, तो आपको अतिरिक्त आमदनी मिल सकती है. पॉपुलर का पेड़ 5 से 7 सालों में तैयार हो जाता है. पॉपुलर के पेड़ों की लकड़ियां 700-800 रुपए प्रति क्विंटल की दर से बिकती हैं. एक पेड़ का लट्ठ आसानी से 2000 रुपए तक बिकता है. हम यदि एक पेड़ की औसत कीमत सिर्फ 1500 रुपए मानकर चलें तो एक एकड़ में यदि 450 पेड़ भी अच्छी तरह तैयार हो गए तो आप लखपति बन जाएंगे. आपको कुल आमदनी 450 पेड़ x 1500= ₹6,75,000 होगी. यदि आप और ज्यादा एकड़ में इसकी खेती करते हैं तो आमदनी और बढ़ जाएगी.
कैसे करें पॉपुलर की खेती
1. पॉपुलर के पौधे लगाने का सबसे अच्छा समय जनवरी से फरवरी के बीच का माना जाता है.
2. पॉपुलर की खेती के लिए पांच डिग्री सेल्सियस से लेकर 45 डिग्री सेल्सियस के तापमान की जरूरत होती है.
3. इसे सूरज की सीधी रौशनी की जरूरत होती है. यह पेड़ नीचे की मिट्टी से मॉइश्चर भी हासिल कर लेता है.
4. पॉपुलर को उपजाऊ दोमट और चिकनी मिट्टी में लगाया जा सकता है. मिट्टी में कार्बनिक मात्रा अधिक होनी चाहिए. जिससे पौधों की बढ़वार अच्छी होगी.
5. पॉपुलर के पौधों को 6.5 से 8.5 पीएच वाली मिट्टी में ही लगाना चाहिए.
6. पॉपुलर को यदि खेत की मेड किनारे लगाते हैं तो पौधे से पौधे की दूरी 3 मीटर रखनी चाहिए.
7. यदि पूरे खेत में पॉपुलर के पौधे लगा रहे हैं तो पौधे से पौधे की दूरी 3 मीटर और लाइन से लाइन की दूरी 4 मीटर होनी चाहिए.
8. पॉपुलर को लगाने के लिए खेत की गहरी जुताई करके उसे समतल करना होता है. एक एकड़ में लगभग 400-500 पौधे लगते हैं.
9. पॉपुलर के पौधे लगाते समय सर्वोत्तम किस्म के पौधे ही लगाएं. पॉपुलर की क्लोन जी-3, जी-48, एल-34, एल-51, एल-74, एल-188 और एल-247 अच्छा उत्पादन देती है.
10. पॉपुलर के पौधों में पहले वर्ष सिंचाई का ध्यान रखना अति आवश्यक है. पौधे लगाने के तुरंत बाद सिंचाई करनी चाहिए, ध्यान रखें कि पर्याप्त नमी रहते सिंचाई कर देनी चाहिए.
11. पहले वर्ष हफ्ते में एक बार सिंचाई करनी चाहिए. दूसरे वर्ष 15 दिन में सिंचाई करें और तीसरे वर्ष आवश्यकता के अनुसार सिंचाई करनी चाहिए.
12. पॉपुलर के पौधों की छटाई करना बेहद जरूरी है. पौधे को सीधा और गाठों से मुक्त रखने के लिए निकलने वाली टहनियों को काटते रहना चाहिए, ध्यान रखें की टहनियों की छटाई सर्दियों के मौसम में करनी चाहिए.
13. इसका एक पौधा 20 से 40 रुपए का मिल जाएगा यानी एक एकड़ में पौधों पर करीब 15000 से 20000 रुपए का खर्च आ सकता है.
14. जुताई, खाद और मजदूरी मिलाकर शुरुआती कुल खर्च करीब 25000 से 30000 रुपए प्रति एकड़ का आ सकता है.
15. पॉपुलर का पेड़ 5 से 7 साल में कटाई के लिए तैयार हो जाते हैं.
यहां से खरीद सकते हैं पॉपुलर के पौधे
आप पॉपुलर के पौधे को देहरादून के वन अनुसंधान यूनिवर्सिटी, गोविंद वल्लभ पंत कृषि विश्वविद्यालय, मोदीपुर में स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल आदि के केंद्रों से ले सकते हैं. पॉपुलर के पौधे रखे हुए नहीं लगाने चाहिए. उससे पेड़ ज्यादा मजबूत नहीं उगते हैं. पॉपुलर के पौध को पेड़ से अलग करने के तकरीबन चार दिनों के भीतर ही उसे बैठा दिया जाना चाहिए.
पॉपुलर के पेड़ों संग करें डबल कमाई
आप पॉपुलर के साथ अन्य फसलों की खेती भी कर सकते हैं. पॉपुलर के पेड़ों के बीच की खाली जगह में आप दूसरी फसलें उगा सकते हैं, इसे इंटरक्रॉपिंग कहते हैं. आप गेहूं, गन्ने, हल्दी, आलू, धनिया, टमाटर आदि को उगा सकते हैं. इस तरह से आप डबल कमाई कर सकते हैं.
पॉपुलर की क्यों है बाजार में इतनी मांग
पॉपुलर एक बहुत तेजी से बढ़ने वाला पेड़ होता है. इस पेड़ की लकड़ी हल्की, सीधी और सफेद होती है, जिसकी वजह से बाजार में इसकी जबरदस्त मांग रहती है. पॉपुलर की लकड़ी का इस्तेमाल कई बड़ी इंडस्ट्रीज में किया जाता है.पॉपुलर की लकड़ी का उपयोग प्लाइवुड, माचिस की तीलियां, खिलौने, लुगदी कागज, पैकिंग केस और कृत्रिम हाथ-पैर बनाने के लिए किया जाता है.इसकी लकड़ी हल्की होने के कारण चॉपर, बॉक्सेज और हल्के फर्नीचर बनाने में काम आती है. क्रिकेट बैट और हॉकी स्टिक जैसे खेल के प्रोडक्ट्स भी इससे बनते हैं. पॉपुलर की लकड़ी को बेचने के लिए आपको मंडी जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. प्लाईवुड फैक्ट्रियां और टिम्बर मर्चेंट सीधे किसानों से संपर्क करते हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today