बस्तर के सबसे हॉट सीट कहे जाने वाले नारायणपुर विधानसभा सीट से विधायक उम्मीदवार इस समय इलाके में चर्चा का विषय बने हुए हैं. नारायणपुर सीट से उम्मीदवार रामूराम उसेंडी को राष्ट्रीय जनसभा पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. पर रामूराम उसेंडी बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं को खुली चुनौती दे रहे हैं. आपको बता दें कि नगर और ग्रामीण इलाके में सब्जियां बेचकर मतदाताओं का दिल जीतने की कोशिश में लगे रामूराम की कहानी भी बड़ी दिलचस्प नजर आ रही है. रामू कहते हैं कि पिछले 20 सालों से उन्होंने चुनाव लड़ने के लिए पैसा इकट्ठा किया है. खेत में जी तोड़ मेहनत करने के बाद जो आमदनी होती है उससे वह चुनाव प्रचार में खर्च कर रहे हैं.
रोजाना 3 घंटे तक खेतों में पसीना बहाने वाले उम्मीदवार रामू कहते हैं कि अगर वह इस चुनाव में जीत हासिल करते हैं किसानों के सपने को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. कांग्रेस और भाजपा के घोषणा जारी करने के बीच रामूराम ने कहा है कि अगर वह चुनाव जीत जाते हैं तो नारायणपुर विधानसभा के किसानों को धान का समर्थन मूल्य 4000 दिलायेंगे. उन्होंने कहा कि धान के समर्थन मूल्य के लिए उन्हें जो भी करना पड़े वह करेंगे, वह करेंगे.
ये भी पढ़ेंः इस महीने आ सकती है PM Kisan की 15वीं किस्त, फटाफट पूरे कर लें ये जरूरी काम
जिला मुख्यालय से करीब 5 किमी दूर पूसागांव में रहने वाले रामूराम एक प्रगतिशील किसान की श्रेणी में आते हैं. 13 एकड़ कृषि भूमि पर साग-सब्जी लगाने के साथ ही धान की की खेती करते हैं. इनका कहना है कि सरकार के द्वारा किसानों के हित में चलाई जा रही योजनाएं काफी नहीं हैं. किसानों को सुविधा सम्पन्न बनाने के लिए जमीन में कार्य करने की जरुरत हैं. भाजपा नेता केदार कश्यप और कांग्रेस के विधायक रहे चंदन कश्यप को आड़े हाथों लेते हैं उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं ने सिर्फ अपना विकास किया है. जनता के लिए अगर इन्होंने कुछ किया होता तो आज इन्हें वोट मांगने के लिए दर-दर भटकना नहीं पड़ता. उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने के लिए भारी भरकम फौज की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि धर्म की राजनीति नहीं होनी चाहिए.
ये भी पढ़ेंः Mushroom: इस राज्य में महिलाओं ने किया कमाल, मशरूम की खेती से एक साल में हुई 12 लाख की इनकम
नारायणपुर विधानसभा चुनाव के लिए नारायणपुर जिले में 127, कोण्डागांव में 56 और बस्तर में 82 मतदान केन्द्र बनाया गया है. मतदान दिवस 7 नवंबर को सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा. मतदान के लिए विधानसभा क्षेत्र में 265 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. जिनमें 10 संगवारी मतदान केन्द्र, 5 आदर्श मतदान केन्द्र, 1 मतदान केन्द्र दिव्यांगों के लिए बनाया गया है. विधानसभा में 1 लाख 90 हजार 917 मतदाता हैं, जिसमें पुरूष मतदाता 92138 और महिला मतदाता 98775 हैं. नारायणपुर जिले में 87707, कोण्डागांव जिले में 38243 और बस्तर जिले में 64967 मतदाता मतदान करेंगे. थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 4 हैं, जिनमें से नारायणपुर में 3 और कोण्डागांव में 1 मतदाता हैं. (मोहम्मद इमरान खान की रिपोर्ट)
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today