इस महीने आ सकती है PM Kisan की 15वीं किस्त, फटाफट पूरे कर लें ये जरूरी काम
जिन किसानों ने अभी तक ई-केवाइसी नहीं कराई है, वे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त से वंचित रह सकते हैं. इसलिए किसान फटाफट ई-केवाइसी का प्रोसेस पूरा कर लें. अगर आप खुद से ऑनलाइन ई-केवाइसी नहीं कर सकते हैं, आपको घर के नजदीक स्थित ग्राहक सेवा केंद्र पर जाना होगा.
Advertisement
कब जारी होगी पीएम किसान की15वीं किस्त. (सांकेतिक फोटो)
केंद्र सरकार ने सीमांत और कम जोत वाले किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत सरकार किसानों को साल में 6 हजार रुपये देती है. खास बात यह है कि ये राशि 2000- 2000 रुपये की तीन समान किस्तो में किसानों को दी जाती है. हर चार महीने पर सरकार किसानों के खाते में सीधे पीएम किसान की किस्त ट्रांसफर करती है. अभी तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम किसान की 14 किस्त जारी कर चुके हैं. अब किसान 15वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन, किसानों को 15वीं किस्त के लिए अब ज्यादा दिनों तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा. जल्द ही उनके खाते में 15वीं किस्त की राशि आ सकती है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्र सरकार इस महीने यानी नवंबर में कभी भी पीएम किसान की 15वीं किस्त राशी कर सकती है. हालांकि, सरकार की तरफ से अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. ऐसे में जिन किसानों ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराई है, वे फटाफट इस काम को पूरा लें. नहीं तो उन्हें 15वीं किस्त का लाभ नहीं मिलेगा. अगर आप चाहें, तो घर बैठे- बैठे पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ई-केवाईसी कर सकते हैं. इसके अलावा आप अपने घर के नजदीक स्थित ग्राहक सेवा केंद्र में भी जाकर भी ई-केवाईसी के प्रोसेस को पूरा कर सकते हैं.
ऐसे करें मोबाइल से ई-केवाईसी
ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए सबसे पहले आपको पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर जाना होगा.
वेबसाइट पर आने के बाद पेज के दाईं तरफ eKYC का ऑप्शन दिखाई देगा, वहां पर क्लिक करें.
इसके बाद आपको अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड डालना होगा और सर्च पर क्लिक करना होगा.
अब आप उस मोबाइल नंबर को डालें, जो आधार से लिंक है.