आज से देश में 21वीं पशु गणना की शुरुआत हो गई है. पशु गणना पहली बार मोबाइल ऐप से होगी. इसके बहुत सारे फायदों के साथ एक बड़ा फायदा ये होगा कि सिर्फ चार महीने में गणना पूरी कर ली जाएगी. इस पशु गणना की एक और खास बात ये है कि इसमे पहली बार छुट्टा जानवर जैसे गाय और कुत्तों को भी शामिल किया जा रहा है. आज नई दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय मत्स्य, पशुपालन और डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह ने इसकी शुरुआत की. मोबाइल ऐप से होने वाली गणना के बारे में उन्होंने कहा कि इससे आंकड़े बहुत सटीक आएंगे, जिसका फायदा ये होगा कि डेयरी प्रोडक्ट की एक्सपोर्ट पॉलिसी और पशुओं की बीमारियों को कंट्रोल करने के लिए बनने वाली योजनाओं के लिए रास्ता आसान हो जाएगा.
वहीं इस दौरान केन्द्रीय मंत्री पशुओं में महामारी की तैयारी और रेस्पांस के लिए भारत में पशु स्वास्थ्य सुरक्षा सुदृढ़ीकरण पर महामारी निधि (पेनडेमिक फंड) परियोजना की शुरुआत की. ये महामारी निधि परियोजना 25 मिलियन डॉलर (करीब 200 करोड़ रुपये) की है. इससे भारत में वन हेल्थ मिशन चलाया जाएगा. इस बजट को भारत में किसी भी महामारी की तैयारी और रेस्पांस पर खर्च किया जाएगा. पशु स्वास्थ्य और उनकी सुरक्षा को मजबूत किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: मैंने कभी नहीं खाया दिल्ली का पनीर...दिवाली से पहले डेयरी मंत्री ने बताई वजह
ये भी पढ़ें: Poultry Chicken: अब बच्चों की डिमांड से पहले पास्ता-नूडल्स खिलाएंगे मां-बाप, जानें वजह
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today