scorecardresearch
जो शाम को दिल्ली का पनीर खा लेगा रात में उसका पेट खराब होना तय...केंद्रीय मंत्री ने क्यों द‍िया ऐसा बयान?

जो शाम को दिल्ली का पनीर खा लेगा रात में उसका पेट खराब होना तय...केंद्रीय मंत्री ने क्यों द‍िया ऐसा बयान?

मंदिर के प्रसाद के लिए बनने वाले लड्डू में मिलावटी घी का विवाद अभी पूरी तरह से थमा नहीं है, लेकिन उससे पहले ही केन्द्रीय डेयरी और पशुपालन मंत्री राजीव रंजन उर्फ लल्लन सिंह ने दिल्ली की मिठाई-पनीर और देशभर में दूध में होने वाली मिलावट को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे. 

advertisement
नकली दूध, पनीर और म‍िठाईयों पर क्या बोले केंद्रीय मंत्री. नकली दूध, पनीर और म‍िठाईयों पर क्या बोले केंद्रीय मंत्री.

दिल्ली की मिठाई-पनीर को लेकर केन्द्रीय डेयरी और पशुपालन मंत्री राजीव रंजन उर्फ लल्लन सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है. दिल्ली की मिठाई और पनीर को लेकर उनकी सोच अलग है. वैसे तो देशभर से खाने-पीने की चीजों में मिलावट की शि‍कायतें आती रहती हैं, लेकिन दिल्ली का मामला थोड़ा अलग है. मंगलवार को आनंद, गुजरात में नेशनल डेयरी डपलवमेंट बोर्ड (NDDB) का हीरक जयंती समारोह था. ज‍िसमें लल्लन सिंह ने बड़ा चौंकाने वाला बयान दिया. इस दौरान मंच पर देश के गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद थे. 

दिल्ली के पनीर के बारे में लल्लन सिंह ने कहा क‍ि वो दिल्ली का पनीर कभी नहीं खाते हैं. जबकि दिल्ली की मिठाई के बारे में कहा क‍ि असंगठित क्षेत्र के जो लोग किसानों से दूध खरीदकर दिल्ली में मिठाई की दुकानों पर बेचते हैं. इस दौरान दूध की मात्रा को बढ़ाने के लिए यूरिया से लेकर इंजेक्शन तक का इस्तेमाल करते हैं. इसल‍िए वो इसे खाने से परहेज करते हैं.  

ये भी पढ़ें: Goat Meat: अगर आप बकरों को खि‍ला रहे हैं ये खास चारा तो बढ़ जाएगा मुनाफा, जाने वजह

मैंने कभी नहीं खाया दिल्ली का पनीर-केन्द्रीय मंत्री

आनंद, गुजरात में मंत्री राजीव रंजन सिंह समारोह को संबोधि‍त कर रहे थे. इस मौके पर उन्होंने दूध के बारे में बोलते हुए बताया कि डेयरी से जुड़ा बहुत बड़ा एरिया अभी असंगठित है. यही वजह है कि इस असंगठित क्षेत्र से जुड़े लोग किसानों से दूध जमा करते हैं और उसे दिल्ली में मिठाई की दुकानों पर बेचते हैं. इसी दूध की मात्रा को बढ़ाने के लिए ये लोग उसमे यूरिया मिलाने से लेकर इंजेक्शन तक का इस्तेमाल करते हैं. आज दिल्ली की अधि‍कांश दुकानों पर इसी मिलावटी दूध से बनी मिठाईयां बिक रही हैं. मंत्री सिर्फ दिल्ली की मिठाईयों पर ही नहीं रुके. उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली का पनीर नहीं खाता हूं. क्योंकि ये तय है कि जो शाम को दिल्ली का पनीर खा लेगा रात को उसका पेट खराब होना तय है. वहीं उन्होंने कहा कि यहां पनीर में सबसे ज्यादा मिलावट होती है. 

ये भी पढ़ें: Poultry Chicken: अब बच्चों की डिमांड से पहले पास्ता-नूडल्स खि‍लाएंगे मां-बाप, जानें वजह 

हम दूध को दूध समझकर पी रहे हैं, लेकिन...

केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि आज हर किसी के बीच 8 से 10 लोग ऐसे हैं जो कैंसर से पीडि़त हैं. और इसकी सबसे बड़ी वजह है खाने-पीने की चीजों में मिलावट. जिस दूध को हम दूध समझकर पी रहे हैं असल में उसमे मिलावट है. इसे रोकने के लिए हम अपने विभाग में भी बैठक करते हैं. साथ ही FSSAI से भी कहा है कि दिवाली आ रही है उससे पहले खाने-पीने की चीजों में होने वाली मिलावट को रोकने के लिए छापेमारी तेज कर दें.