बकरी के दूध कारोबार में पहले नंबर पर है भारत, जानें कितना है उत्‍पादन  

बकरी के दूध कारोबार में पहले नंबर पर है भारत, जानें कितना है उत्‍पादन  

बरबरी नस्ल की बकरियों का ब्रीडिंग सेंटर चलाने वाले राशिद उल हक का कहना है कि देश में आनलाइन बकरी का पाश्चराइज्ड दूध 200 ग्राम की बंद बोतल में 35 से 40 रुपये का बिक रहा है. अभी अमूल, मदर डेयरी समेत और बड़ी कंपनियों ने बकरी के दूध कारोबार में कदम नहीं रखें हैं, लेकिन जिस दिन ऐसा हुआ तो यह कारोबार और भी नई ऊंचाईयों को छुएगा.

Advertisement
बकरी के दूध कारोबार में पहले नंबर पर है भारत, जानें कितना है उत्‍पादन  ब्रीडिंग सेंटर में हरा चारा खाती हुई बरबरी नस्ल की बकरियां.

देश के लिए दूध कारोबार से जुड़ी एक बड़ी खुशखबरी है. बकरी के दूध का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है. बकरी के दूध उत्‍पादन में भारत दुनिया में पहले नंबर पर है. दो साल को छोड़ दें तो हर साल दूध उत्‍पादन बढ़ रहा है. दूध कारोबार में अच्‍छे मुनाफे के चलते बकरी पालने वालों की संख्या भी बढ़ रही है. बकरी अनुसंधान केन्द्रों में बकरी पालन का कोर्स करने वालों में भी इजाफा हो रहा है. पशु जनगणना के मुताबिक बकरे-बकरियों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है. देश में सबसे ज्‍यादा दूध देने वाली बकरी बीटल नस्‍ल की है, जो मुख्‍य तौर पर पंजाब में पाई जाती है.

बकरी के दूध से भरा एक गिलास सिर्फ दूध ही नहीं डॉक्टरी नुस्खा भी है. साथ में बड़े फायदे का सौदा बनकर तेजी से उभरता कारोबार भी. दो महीने पहले ही भारतीय बकरी पालकों ने दूध कारोबार से जुड़ी खास जानकारियां नोएडा में दुनियाभर से आए करीब 15 सौ दूध कारोबारियों संग साझा की थी. मौका था इंटरनेशनल डेयरी फेडरेशन की ओर से आयोजित की गई सम्‍मिट का. अच्‍छी बात यह है कि केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान (सीआईआरजी), मथुरा बकरी पालकों को सामान्‍य से लेकर तकनीकी मामलों में मदद कर रहा है.

6 साल में 52 से 62 लाख टन हुआ दूध उत्पादन 

केन्‍द्रीय पशुपालन और डेयरी मंत्रालय की एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2021 में बकरी के दूध का 62.61 लाख मिट्रिक टन उत्पादन हुआ था. यह भारत में कुल दूध उत्पादन का 3 फीसद हिस्सा है. देश में इस साल दूध का कुल उत्पादन 210 मिलियन मीट्रिक टन हुआ है. जबकि साल 2014-15 में 51.80 लाख मीट्रिक टन दूध का उत्‍पादन हुआ था. साल 2018 से 2020 तक जरूरत बकरी के दूध उत्‍पादन में मामूली गिरावट आई थी. लेकिन फिर से बकरी का दूध कारोबार अपनी रफ्तार पर है.

ये भी पढ़ें- Goat Farming: बकरी पालन की बना रहे हैं योजना, पहले जान लें टॉप 20 नस्ल  

गुरू अंगद देव वेटरनरी एंड एनिमल साइंस यूनिवर्सिटी, लुधियाना के वाइस चांसलर डॉ. इन्द्रजीत सिंह का कहना है कि बकरी के दूध के इस आंकड़े में वो किसान या पशु पालक शामिल नहीं है जो 4-5 बकरी पालकर उसके दूध को घर में इस्तेमाल करने के साथ ही पड़ोस में भी बेच देते हैं. आज बकरी के दूध से पनीर, चीज, दूध के बिस्किट बन रहे हैं. डॉक्टर भी दवाई के रूप में बकरी का दूध पीने की सलाह दे रहे हैं. बकरी के चरने की व्यवस्था को देखकर इसके दूध को 100 फीसद ऑर्गेनिक दूध कहा जा सकता है.

ये भी पढ़ें- गाय से ज्यादा दूध देती है इस नस्ल की बकरी, खिलाना-पालना भी है सस्ता

वो 5 राज्य जहां दूध देने वाली बकरियां ज्यादा हैं 

  • राजस्थान- 68 लाख
  • उत्तर प्रदेश- 46 लाख
  • मध्य प्रदेश- 41 लाख
  • महाराष्ट्रा- 37 लाख
  • तमिलनाडू- 32 लाख

वो 5 राज्य जहां दूध उत्पादन सबसे ज्यादा है 

  • राजस्थान- 21.80 लाख
  • उत्तर प्रदेश- 13.19 लाख
  • मध्य प्रदेश- 9.10 लाख
  • गुजरात- 3.52 लाख
  • महाराष्ट्रा- 3.22 लाख
  1. साल 2020-21 में दूध देने वाली बकरियों की संख्या 3.63 करोड़ थी.
  2. साल 2014-15 में दूध देने वाली बकरियों की संख्या 3.09 करोड़ थी.
  3. देश में बकरियों की कुल 37 नस्ल रजिस्टर्ड हैं.

नोट- सभी आंकड़े केन्द्रीय पशुपालन और डेयरी मंत्रालय की ओर से जारी किए गए हैं. 

ये भी पढ़ें-

यूपी की खास जमनापरी बकरी पालना चाहते हैं तो 16 पाइंट में जानें खासियत

देश के इन तीन राज्यों में सबसे ज्यादा होता है अंडा उत्पादन

POST A COMMENT