NLM: पशुपालक हैं और ये 16 दस्तावेज आपके पास हैं तो लोन में मिलेगी छूट, जानें कैसे
राष्ट्रीय पशुधन मिशन (National Livestock Mission) योजना का मकसद रोजगार के मौके पैदा करना, प्रति पशु उत्पादकता में वृद्धि, मांस, बकरी का दूध, अंडे और ऊन के उत्पादन में वृद्धि को बढ़ावा देना है. ऐसा होने के बाद उत्पादन से घरेलू मांगों को पूरा करने के बाद निर्यात में भी सहायता मिलेगी. NLM योजना पशुपालन को संगठित करने में भी मददगार साबित हो रही है.
ज्यादा से ज्यादा युवा पशुपालन में आएं. 10-20 भेड़-बकरी पालने वाले 100 और 500 भेड़-बकरी पालें. पशुपालन के साथ मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट लगाएं. चारे की डिमांड को देखते साइलेज बनाने का काम भी करें. केन्द्र सरकार राज्य सरकारों के साथ मिलकर इसे साकार करने की कोशिश में लगी हुई है. इसके लिए केन्द्र सरकार ने राष्ट्रीय पशुधन मिशन (National Livestock Mission) योजना भी शुरू की है. योजना के तहत पशुपालक लोन ले सकते हैं. अगर पशुपालक दस्तावेजों की जरूरत को पूरा करते हैं तो उन्हें लोन में छूट भी मिलेगी. एनिमल एक्सपर्ट का कहना है कि NLM का फायदा हर तरह के पशुपालन और पोल्ट्री फार्मिंग में उठाया जा सकता है.
केन्द्रीय मत्स्य, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय इस योजना को चला रहा है. एनएलएम के तहत योजना की कुल लागत पर 50 फीसद सरकार देती है और बाकी का 50 फीसद आवेदक को खुद लगाना होता है. एक्सपर्ट के मुताबिक डेयरी, पोल्ट्री और पशुपालन तेजी से बढ़ने वाले सेक्टर हैं. अब लोग दूध-अंडे और चिकन-मटन के कारोबार में खूब आ रहे हैं. ऐसे ही लोगों की मदद करने के लिए भारत सरकार 10 साल से एनएलएम योजना चला रही है.
NLM का फायदा लेना चाहते हैं तो तैयार कर लें ये 16 दस्तावेज
डेयरी-पोल्ट्री, पशुपालन की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) जिसमें परियोजना की लागत होगी.
भूमि दस्तावेज का मालिकाना हक, लीज डीड, किराया एग्रीमेंट आदि जो भी हो.
जीपीएस कैमरे द्वारा परियोजना स्थल की तस्वीरें.
परियोजना में आवेदक की हिस्सेदारी का दस्तावेजी प्रमाण.
आवेदक के साथ जुड़े किसानों की सूची जिसमें नाम, आधार संख्या, मोबाइल नंबर, पता शामिल हो.
आवेदक का पैन कार्ड, आधार कार्ड और फोटो.
जाति प्रमाण पत्र यदि लागू हो, शिक्षा प्रमाण पत्र, प्रशिक्षण प्रमाण पत्र.
पहले की गई किसी भी पशुपालन गतिविधि के बारे में अनुभव पत्र या प्रमाण पत्र.
जीएसटी पंजीकरण प्रमाणपत्र (कंपनी के मामले में).
इनकॉरपोरेशन सर्टिफिकेट (कंपनी के मामले में)
पॉर्टनरशिप डीड (साझेदारी फर्म के मामले में)
पता प्रमाण पत्र जैसे, चुनाव आयोग का फोटो पहचान पत्र, बिजली बिल, पानी बिल, टेलीफोन बिल, पासबुक, किराया समझौता आदि.
पिछले तीन साल का ऑडिट किया गया वार्षिक वित्तीय विवरण अगर हो तो.
पिछले तीन साल का आयकर रिटर्न अगर लागू हो तो.
पिछले छह महीनों का बैंक स्टेटमेंट
बैंक अधिदेश फॉर्म के साथ रद्द किया गया चेक.
यहां करें आवेदन
कोई भी निम्नलिखित इच्छुक आवेदक एनएलएम पोर्टल www.nlm.udyamimitra.in के माध्यम से आवेदन कर सकता है.