VIV Select India 2026: थाईलैंड के बाद पहली बार भारत में इसलिए हो रहा है लाइव स्टॉक एक्सपो 

VIV Select India 2026: थाईलैंड के बाद पहली बार भारत में इसलिए हो रहा है लाइव स्टॉक एक्सपो 

PFI-VIV Select India 2026 देश-दुनिया में लाइव स्टॉक एक्सपो आयोजिज कराने वाली VNU यूरोप कंपनी साल 2026 में भारत में भी एक्सपो आयोजित करने जा रही है. इसके लिए देश के पोल्ट्री फार्मर की एसोसिएशन पोल्ट्री फेडरेशन ऑफ इंडिया (PFI) के साथ करार किया गया है. चार जुलाई को दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान ये घोषणा की गई है.  

Advertisement
VIV Select India 2026: थाईलैंड के बाद पहली बार भारत में इसलिए हो रहा है लाइव स्टॉक एक्सपो VNU यूरोप और पीएफआई के बीच दिल्ली में हुआ समझौता.

PFI-VIV Select India 2026 विश्व में लाइव स्टॉक एक्सपो आयोजित कराने वाली बड़ी कंपनी VNU यूरोप भारत में पहली बार एक्सपो आयोजित करने जा रही है. VIV सेलेक्ट इंडिया के नाम से ये एक्सपो साल 2026, दिल्ली में आयोजित किया जाएगा. चार जुलाई को कंपनी ने दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान VIV सेलेक्ट इंडिया 2026 को लांच किया है. इसके लिए कंपनी ने देश की बड़ी पोल्ट्री फार्मर एसोसिएशन पोल्ट्री फेडरेशन ऑफ इंडिया (PFI) के साथ हाथ मिलाया है. कंपनी के सीईओ जेरोन वैन हूफ का कहना है कि भारत एनिमल प्रोटीन का बढ़ता हुआ बड़ा बाजार है. यही वजह है कि एक्सपो का आयोजन फीड टू फूड की थीम पर किया जाएगा. 

क्योंकि भारत का एनिमल प्रोटीन और पशुधन क्षेत्र दुनिया के सबसे गतिशील और तेजी से बढ़ने वाले बाजारों में से एक है. भारत की 140 करोड़ की बढ़ती आबादी में उच्च गुणवत्ता वाले पशु प्रोटीन की मांग में बढ़ोतरी जारी है. वहीं पीएफआई के प्रेसिडेंट रनपाल ढांढा का कहना है कि इस एक्सपो का मकसद जमीन से जुड़े और छोटे पोल्ट्री फार्मर को एक्सपो से जोड़ना है. ये एक्सपो फार्मर की जरूरतों पोल्ट्री सेक्टर में बदलाव के लिए आयोजित किया जा रहा है.

अप्रैल में तीन दिन आयोजित होगा एक्सपो 

रनपाल ढांढा ने मीडिया को संबोधि‍त करते हुए बताया कि VIV Select India 2026 का आयोजन 22-24 अप्रैल, 2026 को यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर, दिल्ली में किया जाएगा. इस एक्सपो में 150 से ज्यादा कंपनियों के आने का लक्ष्य रखा गया है. इसमे से करीब 25 फीसद कंपनियां विदेशी होंगी. साथ ही पोल्ट्री के हर क्षेत्र से जुड़े हजारों लोगों के आने की उम्मीद है. उन्होंने ये भी बताया कि रणनीतिक साझेदारी के एक उत्पाद के रूप में VNU यूरोप और पोल्ट्री फेडरेशन ऑफ़ इंडिया VIV सेलेक्ट इंडिया 2026 प्रस्तुत कर रहे हैं. 

ये खासतौर से एनिमल प्रोटीन और पशुधन उद्योग के लिए डिज़ाइन किया गया एक फीड टू फूड ट्रेड शो है. यह ऐतिहासिक आयोजन पशु पोषण और चारा मिलिंग से लेकर पशु स्वास्थ्य समाधान और सप्लाई चेन का प्रतिनिधित्व करने वाले लोगों को आपस में जोड़ेगा. वहीं VNU यूरोप की वैश्विक विशेषज्ञता और नेटवर्क के साथ भारतीय बाज़ार की हमारी गहरी समझ को मिलाकर हम एक शक्तिशाली प्लेटफॉर्म बना रहे हैं जो इननोवेशन को बढ़ावा देगा. 

जानें और क्या बोले सीईओ जेरोन वैन हूफ

जेरोन वैन हूफ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि VIV Select India 2026 लाइव स्टॉक कंपनियों को भारत के फलते-फूलते बाजार में अपनी उपस्थिति स्थापित करने का एक मौका प्रदान करेगा. कंपनियों को भारत के प्रमुख निर्णय-निर्माताओं, खरीदारों और उद्योग जगत के लीडर तक सीधी पहुंच से फायदा होगा. बाजार की डिमांड और लाइव स्टॉक से जुड़े ग्राहकों की जरूरत क्या है इसका भी पता चलेगा. यह एक्सपो नए उत्पादों को लॉन्च करने, रणनीतिक साझेदारी बनाने और दुनिया के सबसे उम्मीद वाले एनिमल प्रोटीन और पशुधन बाजारों में से एक में वितरण चैनलों की खोज करने के लिए एक मंच देगा. ये सिर्फ पोल्ट्री ही नहीं डेयरी और फिशरीज सेक्टर से जुड़े लोगों के लिए भी होगा.

ये भी पढ़ें- Fish Farming: कोयले की बंद खदानों में इस तकनीक से मछली पालन कर कमा रहे लाखों रुपये महीना 

ये भी पढ़ें- Cage Fisheries: 61 साल बाद 56 गांव अपनी जमीन पर कर रहे मछली पालन, जानें वजह

POST A COMMENT