दूध और बच्चा देने वाली गाय-भैंस हो या फिर नई उम्र का बढ़ता हुआ पशु, तीनों को ही जरूरत के हिसाब से एक खास खुराक की जरूरत होती है. इस खुराक में हरा और सूखा चारा भी शामिल होता है तो दाना और मिनरल्स भी. अगर इसमे से किसी भी चीज में कमी रह गई तो उसका सीधा असर पशु की सेहत और उसके उत्पादन पर भी पड़ता है, जिसमे बच्चा भी शामिल है. लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि पशुपालक पूरी खुराक पशु को खाने के लिए दे रहा होता है, लेकिन पशु खाना कम कर देता है. ऐसे में पशु का दूध उत्पादन भी कम हो जाता है.
पशु खुद भी बीमार सा रहने लगता है. ये अक्सर तब होता है जब पशु का पेट खराब हो. इसलिए ऐसे वक्त में जल्द से जल्द ये पता लगाना कि पशु का पेट खराब है और उसका इलाज करना बहुत जरूरी हो जाता है. क्योंकि पशु का पेट खराब होने का मतलब है पशु को अफरा होना. ये पशुओं की आम परेशानी है. गाय हो या भैंस, सभी में अफरा की परेशानी देखी जाती है. इसकी मुख्य वजह हरा चारा भी है. लेकिन जरूरी है कि पशु का पेट खराब होते ही उसका इलाज शुरू कर दिया जाए, नहीं तो पशु खाना-पीना छोड़ देता है.
रसदार हरा चारा जैसे रिजका, बरसीम ज्यादा खा लेने से.
ज्यादा स्टार्च वाले अनाज गेहूं, मक्का, बाजरा ज्यादा मात्रा में खा लेने से.
पशुओं की खुराक में अचानक परिवर्तन कर देने से हो सकता है.
गैस निकालने वाले रास्ते जैसे ग्रसिका में किसी भी प्रकार की रुकावट आ जाने पर.
एनिमल एक्सपर्ट की मानें तो पशु का पेट खराब यानि अफरा होने पर पशु के बाई और की साइड का पेट फूल जाता है. पेट का आकार बढ़ा हुआ दिखाई देता है. रूमन का गैसों से अधिक फूल जाने के कारण डायफ्राम पर दबाव पड़ता है. पशु को सांस लेने में दिक्कत होती है. पशु मुंह खोलकर जीभ बाहर निकालकर सांस लेता है. पशु बैचेन और सुस्त दिखाई देता है. बार-बार थोड़ा-थोड़ा गोबर-पेशाब करता है.
पशु को अफरा होने पर पशु का खाना बंद कर देना चाहिए.
पशु को ढलान वाली जगह पर खड़ा कर देना चाहिए.
इससे पशु के आगे वाला हिस्सा ऊंचा रहेगा और पीछे वाला नीचे.
ढलान पर खड़ा करने से डायाफ्राम पर रुमन का दबाव थोड़ा कम पड़ेगा.
ढलान पर खड़ा करने से पशु को सांस लेने में परेशानी नहीं होगी.
तारपीन का तेल 50 से 60 एमएल पानी में मिलाकर पिलाना चाहिए.
50 ग्राम हींग, 20 ग्राम काला नमक, एक लीटर छाछ में डालकर पिलाएं.
तारपीन का तेल पशु को पानी में मिलाकर पिलाना चाहिए.
सरसों का तेल 100 एमएल तक दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें-Dairy Plan and War: लड़ाई के दौरान देश में नहीं होगी दूध-मक्खन की कमी, ये है डेयरी का प्लान
ये भी पढ़ें-Artificial Insemination: अप्रैल से जून तक हीट में आएंगी बकरियां, 25 रुपये में ऐसे पाएं मनपसंद बच्चा
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today