scorecardresearch
पशुओं का दूध बढ़ाने में काम आ सकती है ये होम्योपैथिक दवा, कैसे खिलाना है जान लें

पशुओं का दूध बढ़ाने में काम आ सकती है ये होम्योपैथिक दवा, कैसे खिलाना है जान लें

गर्मी के मौसम में पशुओं के अंदर कई तरह के हार्मोनल बदलाव होते हैं. शरीर का पीएच लेवल भी ऊपर-नीचे होता रहता है. जिस वजह से पशु इस मौसम में तनाव की स्थिति में चले जाते हैं. जिसके कारण वह अधिक झाग उगलते हैं और इसके कारण उसके शरीर में मौजूद क्षार बाहर निकल जाता है. इससे उनके शरीर में केवल एसिड ही रह जाता है. और इसके बाद जानवर खाना बंद कर देते हैं और इससे दूध उत्पादन में भी कमी आती है.

advertisement
पशुओं में दूध की कमी की समस्या पशुओं में दूध की कमी की समस्या

लगातार बढ़ती गर्मी की वजह से तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है. चिलचिलाती धूप और गर्म हवाओं से इंसानों के साथ-साथ पशु भी परेशान हैं. गर्मी और लू की वजह से पशुओं में कई तरह की परेशानियां देखने को मिल रही हैं. गर्मी के इस मौसम का सबसे ज्यादा असर दुधारू पशुओं पर पड़ा है. अत्यधिक गर्मी के कारण गाय-भैंस कम दूध दे रही हैं. जिससे पशुपालकों को भारी नुकसान हो रहा है. लेकिन अब आप होम्योपैथिक दवा की मदद से पशुओं में दूध में कमी की समस्या को ठीक कर सकते हैं. यह होम्योपैथिक दवा है इसलिए इसका कोई साइड इफैक्ट नहीं होता है. 

इन कारणों से घटता है दूध उत्पादन

गर्मी के मौसम में पशुओं के अंदर कई तरह के हार्मोनल बदलाव होते हैं. शरीर का पीएच लेवल भी ऊपर-नीचे होता रहता है. जिस वजह से पशु इस मौसम में तनाव की स्थिति में चले जाते हैं. जिसके कारण वह अधिक झाग उगलते हैं और इसके कारण उसके शरीर में मौजूद क्षार बाहर निकल जाता है. इससे उनके शरीर में केवल एसिड ही रह जाता है. और इसके बाद जानवर खाना बंद कर देते हैं और इससे दूध उत्पादन में भी कमी आती है.

ये भी पढ़ें: Dairy Milk: डेयरी मैनेजमेंट में कमी के चलते पशुओं को होता है थनेला रोग, जानें कैसे 

दुधारों पशुओं को दें मिल्कोजेन!

दुधारों पशुओं के लिए मिल्कोजेन-100 टैबलेट एक बहुत लाभकारी और प्रभावी होम्योपैथिक दवा है जो गाय, भैंस, बकरी आदि मादा जानवरों में प्राकृतिक रूप से दूध उत्पादन बढ़ाने में मदद करती है. मिल्कोजेन गर्भवती पशुओं में भी प्रभावी है और इसके उपयोग के लिए टीकाकरण की आवश्यकता नहीं होती है. मिल्कोजेन पशु के दूध की मात्रा और गुणवत्ता दोनों बढ़ाता है और इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं होता है.

पशुओं के लिए लाभकारी है ये दवा

इन विशेष होम्योपैथिक पशु चिकित्सा उत्पादों का निर्माण प्रसिद्ध होम्योपैथिक पशु चिकित्सा कंपनी गोयल वेट फार्मा प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया गया है. यह कंपनी आईएसओ प्रमाणित है, और इसके उत्पाद WHO-GMP प्रमाणित कारखाने में निर्मित होते हैं. सभी फ़ॉर्मूलों की पशुचिकित्सकों द्वारा जांच और परीक्षण किया जाता है और पालतू जानवरों के मालिकों द्वारा 40 से अधिक वर्षों से इसका उपयोग किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: गाय को लू लगने पर कौन-कौन से लक्षण दिखाई देते हैं? लू लगने पर क्या करें और कैसे बचाएं?

इस तरह पशुओं को दें ये दवा

  • तुरंत और प्रभावी परिणामों के लिए होम्योपैथिक दवा का प्रयोग पशुओं की जीभ को छूने के बाद ही करना चाहिए. होम्योपैथिक दवाएं अधिक मात्रा में न दें. दवा को बार-बार और थोड़े-थोड़े अंतराल पर देने से अधिक प्रभावी परिणाम मिलते हैं. दवा के पाउडर को पीने के पानी में या साफ हाथों से पशुओं की जीभ पर भी मल सकते हैं.
  • दवा या टेबलेट या बोलस को पीने के पानी में गुड़ या कटोरी में मिलाएं और पशु को खुद पीने दें.
  • दवा या गोली या बोलस को रोटी या डबलरोटी पर पीसकर हाथ से पशु को खिलाएं.
  • दवा को थोड़े से पीने के पानी में घोलें और दवा को 5 मिलीलीटर सिरिंज (सुई के बिना) में भरें और इसे पशुओं के मुंह या नाक में स्प्रे करें. सुनिश्चित करें कि पशुओं दवा को अपनी जीभ से चाटे.

(डिस्क्लेमर- यह सलाह एक रिपोर्ट के आधार पर है. किसान तक इसकी पुष्टि नहीं करता है. डॉक्टर की सलाह पर ही दवा लें.)