scorecardresearch
खुरपका-मुंहपका के टीकाकरण में सरकार को मिली बड़ी कामयाबी, पढ़ें पूरी डिटेल 

खुरपका-मुंहपका के टीकाकरण में सरकार को मिली बड़ी कामयाबी, पढ़ें पूरी डिटेल 

हाल ही में मत्सय पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक देश में दूध, मीट और अंडे का उत्पायदन बढ़ा है. खासतौर पर दूध के उत्पादन में बड़ी वृद्धि हुई है.  

advertisement
गायों का प्रतीकात्मक फोटो. गायों का प्रतीकात्मक फोटो.

पशुओं में होने वाली खुरपका-मुंहपका (एफएमडी) बीमारी के चलते पशु पालकों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ता है. इसके चलते देश को भी हानि होती है. इसी को देखते हुए केन्द्र सरकार ने 2020-21 से इस बीमारी के खिलाफ टीकाकरण अभियान शुरू किया था. मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय के सचिव राजेश कुमार सिंह की मानें तो इस टीकाकरण से एक बड़ी कामयाबी मिली है. अभियान के दूसरे चरण में करीब 24 करोड़ पशुओं को एफएमडी का टीका लग चुका है. कुछ जगहों पर तीसरा चरण भी शुरू हो गया है. जल्द ही इंटरनेशन लेवल पर देश के कई राज्यों को एफएमडी फ्री जोन घोषित कराने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. 

एफएमडी टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करने के साथ ही एक ओर जहां डेयरी और मीट एक्सपोर्ट की डिमांड में तेजी आएगी, वहीं पशु पालक को भी पशु की हानि नहीं होगी. विभाग का कहना है कि जल्द ही इस टीकाकरण अभियान को और बड़ा रूप दिया जाएगा. 

ये भी पढ़ें- फ्रोजन झींगा एक्सीपोर्ट में भारत की लम्बी छलांग, 8 साल में 233 फीसद बढ़ा 

25.01 करोड़ में से 23.96 गाय-भैंस का हुआ टीकाकरण 

राजेश कुमार सिंह ने किसान तक से बात करते हुए बताया कि साल 2020-21 में 16.91 करोड़ पशुओं का ही टीकाकरण हो पाया था. अभियान के बीच में ही कुछ तकनीकी कमी के चलते टीकाकरण कमजोर पड़ गया था, लेकिन टीकाकरण के दूसरे चरण में ज्यादातर राज्यों ने खूब उत्साह दिखाया है. अगर हम दूसरे चरण की बात करें तो 25.01 करोड़ पशुओं में से 23.96 गाय-भैंस का एफएमडी का टीकाकरण हो चुका है. यह आंकड़ा करीब 94 फीसद है. 

अच्छी  बात यह है कि दक्षिण के ज्या़दातर राज्यों समेत 24 राज्यों ने तो दूसरे चरण का लक्ष्यक कई महीने पहले ही पूरा कर लिया था. ऐसे राज्यों  में अब तीसरा चरण शुरू हो चुका है. जल्दे ही बाकी बचे राज्योंत में भी तीसरा चरण शुरूहो जाएगा.

ये भी पढ़ें- भारत में बढ़ा दूध-मीट और अंडे का प्रोडक्शन, ऊन का उत्पादन घटा

अभी इन 12 राज्यों  में चल रहा है दूसरा चरण 

सचिव राजेश कुमार सिंह के अनुसार अभी ओडिसा, बिहार, पश्चिेम बंगाल, सिक्किबम, मणिपुर, मेघालय, त्रिपुरा, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, छत्तीोसगढ़, मध्य‍ प्रदेश और झारखंड में एफएमडी टीकाकरण का दूसरा चरण भी पूरा नहीं हुआ है. 

यूपी-चंडीगढ़ में हुआ 100 फीसद टीकाकरण 

मत्सायपालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय के अनुसार यूपी और चंडीगढ़ में एफएमडी के खिलाफ 100 फीसद टीकाकरण हो चुका है. यूपी की बात करें तो यहां गाय-भैंस की संख्या  करीब 4.69 करोड़ हैं. यूपी में सभी पशुओं का टीकाकरण हो चुका है. वहीं चंडीगढ़ में 18900 गाय-भैंस हैं. संख्या  के आधार पर सभी को एफएमडी का टीका लगा दिया गया है. 

ये भी पढ़ें- 

CIRG की इस रिसर्च से 50 किलो का हो जाएगा 25 किलो वाला बकरा, जानें कैसे 

Goat Farming Tips: बकरों की मार्केटिंग पर भी ध्यान दें क‍िसान, बढ़ेगा मुनाफा