Goat Farming: ऐसा क्या है इस बकरी फार्म में, जो देखने के लिए दिल्ली से आगरा पहुंचे सुखबीर सिंह बादल

Goat Farming: ऐसा क्या है इस बकरी फार्म में, जो देखने के लिए दिल्ली से आगरा पहुंचे सुखबीर सिंह बादल

आगरा, यूपी का युवान एग्रो फार्म आजकल सुर्खियों में है. ऐसा दावा किया जा रहा है कि ये देश का सबसे बड़ा बकरियों का फार्म है. यहां हजारों की संख्या में बकरे-बकरी पाले जा रहे हैं. हाल ही में फिल्म एक्टर रजा मुराद और पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम इसे देखने के लिए आ चुके हैं. 

Advertisement
Goat Farming: ऐसा क्या है इस बकरी फार्म में, जो देखने के लिए दिल्ली से आगरा पहुंचे सुखबीर सिंह बादलपंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल युवान गोट फार्म को देखते हुए.

शौक और मोहब्बत बड़ी चीज होती है. ये इंसान और पशु दोनों से जुड़े हो सकते हैं. पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल भी शायद ऐसा ही एक शौक रखते हैं. तभी तो वो हाथ में चोट होने के बावजूद दिल्ली से आगरा एक बकरी फार्म देखने के लिए पहुंच गए. बकरी फार्म तो कहीं भी देखा जा सकता है. लेकिन आगरा के इस बकरी फार्म की ऐसी क्या खासियत है जो इस माहौल में तब जब बीते साल दिसम्बर में उन पर हमला भी हो चुका है. बिना किसी को भनक लगे बादल ने पूरी दिलचस्पी के साथ दो से ढाई घंटे बकरी फार्म पर बिताए और उसके बाद वापस दिल्ली लौट गए. 

गौरतलब रहे आगरा के इस बकरी फार्म का पशुपालन और डेयरी मंत्रालय में बैठने वाले एक आईएएस अफसर भी दौरा कर चुके हैं. केन्द्रीय राज्यमंत्री ने खुद अभी 10 दिन पहले ही उद्घाटन किया था. इतना ही नहीं विलेन के रोल में दिखाई देने वाले रजा मुराद भी अपने बचपन के शौक को पूरा करने के लिए इस बकरी फार्म पर आए थे.  

बादल बोले, देशभर में बनने चाहिए आगरा जैसा बकरी फार्म

सुखबीर सिंह बादल ने युवान बकरी फार्म देखते हुए कहा कि मैंने आज तक ऐसा बकरी फार्म नहीं देखा. ये पहला बकरी फार्म में जहां इतनी बड़ी संख्या में बकरे-बकरी हैं. सबसे बड़ी बात ये है कि जिस मैनेजमेंट से यहां बकरे-बकरियां पाले जा रहे हैं वो काबिले तारीफ है. फार्म का आधुनिक बुनियादी ढांचा, वैज्ञानिक प्रजनन तकनीक इसे एक मॉडल फार्म बनाती है. इसके साथ ही ये इस मायने में भी एक मॉडल फार्म है जो ग्रामीण आजीविका को बढ़ाने, वैश्विक मांस और डेयरी सेक्टर में देश की स्थिति को मजबूत करेगा. फार्म के संचालक डीके सिंह ने बताया कि इस मौके पर उन्होंने खासतौर से ग्रामीण आर्थिक विकास में आधुनिक पशुधन प्रबंधन की भूमिका पर चर्चा की. 

केन्द्रीय मंत्री ने दिया था ये बड़ा बयान

केन्द्रीय राज्यमंत्री मत्स्य, पशुपालन और डेयरी डॉ. एसपी सिंह बघेल ने हाल ही में इस बकरी फार्म का उद्घाटन किया था. इस मौके पर उन्होंने एक बड़ा बयान देते हुए कहा था, ‘सिर्फ खेती से ही अगर किसानों की इनकम दोगुनी होती तो आज ये देश अरबपति और खरबपतियों का देख होता है. पीएम नरेन्द्र मोदी किसानों की जो इनकम डबल करने की बात कहते हैं वो खेती संग पशुपालन से ही मुमकिन है. वो भी उन्नत किस्म का पशुपालन करना होगा तब मुमकिन होगी.’ 

ऐसे काम कर रहा है युवान फार्म

फार्म संचालक डीके सिंह का कहना है कि हमारा मकसद किसानों को अपने साथ जोड़कर उनकी रोजमर्रा की जिंदगी को सुधारना है. साथ ही ब्रीडिंग प्लान पर काम कर किसानों को छोटे बच्चे दिए जाएंगे. वहीं दूध से चीज बनाकर घरेलू समेत विदेशी बाजार में एक्सपोर्ट करेंगे. बकरे तैयार कर बेचे जाएंगे. साल 2026 तक हमारा इस फार्म को पांच हजार बकरे-बकरियों से बढ़ाकर 10 हजार तक करने का है. ये पूरी तरह से एलिवेटेड फार्म है.

ये भी पढ़ें- Dairy: विदु ने 50 गाय पालकर दूध से कमाए 49 लाख और गोबर से 44 लाख, जानें कैसे 

ये भी पढ़ें- Goat Farm: देश के सबसे बड़े बकरी फार्म का हुआ उद्घाटन, मंत्री बोले पीएम का सपना हो रहा सच

 

POST A COMMENT