कुर्बानी के त्यौहार के बकरीद की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. बकरीद में अब सिर्फ एक महीना रह गया है. चांद दिखाई देने के नौ दिन बाद यानि 10 दिन बकरीद मनाई जाएगी और तीन दिन तक कुर्बानी की जाएगी. कुर्बानी में बकरे और भेड़ों का इस्तेमाल होता है. अपनी सहुलियत के हिसाब से मुस्लि मों ने भेड़ और बकरों की खरीदारी शुरू कर दी है. बकरीद के लिए हम जिन तीन खास नस्ल के बकरों की बात करने जा रहे हैं उन्हें कुर्बानी के लिए उत्तर भारत के अलावा देशभर के दूसरे राज्यों में भी खूब पसंद किया जाता है.
तीनों ही बकरों को सोजत, गुजरी और करोली के नाम से जाना जाता है. लेकिन एक सवाल ये आता है कि बाजार और हाट में प्योर नस्ल के बकरों की पहचान कैसे करें. कैसे मालूम हो कि जो बकरे हम खरीद रहे हैं वो प्योर नस्ल के हैं या नहीं.
गुजरी नस्ल खासतौर पर राजस्थान के अलवर में पाई जाती है. इस नस्ल के बकरे का औसत वजन 69 और बकरी का 58 किलो तक होता है. लेकिन ज्यादातर महाराष्ट्र में इस नस्ल के बकरे की स्पेशल तरीके से खिलाई कर उसे वजनी बनाया जाता है. जानकारों की मानें तो बकरा 150 किलो के वजन को भी पार कर जाता है. इस नस्ल की बकरी रोजाना औसत 1.60 किलोग्राम तक दूध देती है. यह सफेद और भूरे रंग की होती है. इसके पेट, मुंह और पैर पर सफेद धब्बे होते हैं.
सोजत नस्ल की बकरी नागौर, पाली, जैसलमेर और जोधपुर में पाई जाती है. यह जमनापरी की तरह से सफेद रंग की बड़े आकार वाली नस्ल की बकरी है. इसे खासतौर पर मीट के लिए पाला जाता है. इस नस्ल का बकरा औसत 60 किलो वजन तक का होता है. बकरी दिनभर में एक लीटर तक दूध देती है. सोजत की नार्थ इंडिया समेत महाराष्ट्रा में भी खासी डिमांड रहती है.
छरहरी कद-काठी है करोली बकरे की पहचान
कोटा, बूंदी, बांरा और सवाई माधोपुर में करोली नस्ल की बकरियों खूब पाली जाती हैं. औसत 1.5 लीटर तक दूध रोजाना देती हैं. लेकिन स्थानीय लोगों की मानें तो राजस्थान और यूपी के लोकल बाजारों में इसके मीट की खासी मांग है. इसका पूरा शरीर काले रंग का होता है. सिर्फ चारों पैर के नीचे का हिस्सा भूरे रंग का होता है. इसकी एक खास बात यह भी है कि सिर्फ मैदान और जंगलों में चरने पर ही यह वजन के मामले में अच्छा रिजल्ट देती है.
ये भी पढ़ें- Animal Care: मई से सितम्बर तक गाय-भैंस के बाड़े में जरूर करें ये खास 15 काम, नहीं होंगी बीमार
ये भी पढ़ें-Artificial Insemination: अप्रैल से जून तक हीट में आएंगी बकरियां, 25 रुपये में ऐसे पाएं मनपसंद बच्चा
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today