झारखंड में मौसम में लगातार हो रहे बदलाव के कारण कृषि कार्य करना कठिन साबित हो रहा है. अधिकांश कृषि यहां बारिश पर निर्भर है और ऐसे में अनियमित बारिश के कारण किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में किसानों की आय बढ़ाने के लिए राज्य सरकार राज्य के किसानो को पशुपालन से जोड़ने के लिए कार्य कर रही है. ताकि राज्य के किसानों की आय को बढ़ाई जा सके. ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले परिवारों को आर्थिक आजादी मिल सके और राज्य दूध उत्पादन में आत्मनिर्भर हो सके. इसका एक और फायदा यह होगा की अधिक गोबर का उत्पादन होगा और जैविक खेती करने में आसानी होगी. खाद आसानी से उपलब्ध होगा.
पशुपालन को राज्य में बढ़ावा देने के लिए झारखंड में मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत लाभुक किसानो को दुधारू पशु खरीदने पर सब्सिडी दी जाती है. इसके अलावा इस योजना का उद्देश्य राज्य के किसानों को पशुधन से समृद्ध करना है इसलिए उन्हें गाय के अलावा बकरी, मुर्गी और सुकर खरीदने के लिए भी आर्थिक लाभ दिया जाता है. इस योजना की खासियत यह है कि इसके तहत किसानो को गुणवत्तापूर्ण पशु या पक्षी खरीदने के लिए 75 प्रतिशत तक की सब्सिडी प्रदान की जाती है. साथ ही इस प्रक्रिया में जो वेडर्स किसानों को पशुधन की बिक्री करते हैं वो सभी प्रमाणिक होते है.
इस योजना के तहत महिलाओं को 60 हजार रुपये तक की कीमत वाली गाय दी जाती है. महिलाओं को दो गाय दी जाती है. पहली गाय मिलने के छह महीने बाद दूसरी गाय दी जाती है. इसके लिए महिलाओं को 75 फीसदी का अनुदान मिलता है. झारखंड की महिला किसान, विधवा और दिव्यांग किसानों को इस योजना के तहत सब्सिडी का लाभ दिया जाता है. योजना के तहत पशुपालकों को पशुपालन की तकनीकी जानकारी दी जाती है इससे उनकी गुणवत्ता में वृद्धि होती है और किसानों को अच्छी कमाई होती है. इस योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा पशुओं को विभिन्न संक्रामक बीमारी से बचाने के लिए टीका औषधि उत्पादन के लिए लैब विकसित किया गया है.
योजना का लाभ लेने के लिए लाभुक को झारखंड का नागरिक होना जरूरी है. यह योजना पशुपालक किसानों को आर्थिक तौर पर मजबूत बनाने के लिए है इसलिए लाभुक का पशुपालक होना अनिवार्य है. उसके पास पशुपालन का अनुभव होना जरूरी है. इसके साथ ही लाभार्थी को सरकार द्वारा निर्धारित आय सीमा वर्ग के अंदर आना होगा तब ही उसे योजना का लाभ मिल सकता है. पशुधन विकास योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को झारखंड सरकार की अधिकारिक वेबसाइट https://mpvyjharkhand.in/ पर जाना होगा और वहां पर जाकर सभी विवरण भरने होंगे. आवेदक पशुपालन कार्यालय जाकर में ऑफलाइन आवेदन भी जमा कर सकते हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today