Mar 18, 2023 विशेश्वर साही ने सरकारी योजना के तहत पांच गायें खरीदी, जिसमें उन्हें पचास फीसदी का अनुदान मिला. आज इनके पास छोटे बड़े गायों को मिलाकर कुल 40 गायें हैं. ब्रीडिंग के लिए उन्होंने साहीवाल नस्ल का बैल भी खरीद लिया है, इसके जरिए अब वो नस्ल में सुधार करा रहे हैं.