scorecardresearch
झारखंड के बोकारो में बर्ड फ्लू से हुई थी मुर्गियों की मौत, अब क‍िसानों को मिलेगा मुआवजा

झारखंड के बोकारो में बर्ड फ्लू से हुई थी मुर्गियों की मौत, अब क‍िसानों को मिलेगा मुआवजा

बर्ड फ्लू मुर्गियों एवं घरेलू पक्षियों में होने वाली एक घातक, संक्रामक विषाणुजनित रोग है और मनुष्यों में भी इसके संक्रमण का खतरा रहता है परंतु मनुष्यों में संक्रमण का अभी तक कोई भी केस राज्य में नहीं आया है. वहीं झारखंड के बोकारो में जिन किसानों की मुर्गियों की मौत बर्ड फ्लू की वजह से हुई थी, अब उन क‍िसानों को मुआवजा मिलेगा.

advertisement
झारखंड में बर्ड फ्लू से हुई थी मुर्गियों की मौत, अब क‍िसानों को मिलेगा मुआवजा झारखंड में बर्ड फ्लू से हुई थी मुर्गियों की मौत, अब क‍िसानों को मिलेगा मुआवजा

झारखंड में बर्ड फ्लू पूरी तरह से पैर पसार चुका है. होली का त्योहार है. ऐसे में लोग चिकन खाना खूब पसंद करते हैं पर इस बार झारखंडवासी होली के त्योहार में चिकन खाने का मजा नहीं ले सकेंगे. राज्य के कई जिलों में बर्ड फ्लू होने की पुष्टि हो चुकी है. ऐसे में जिन किसानों की मुर्गियों की मौत हुई हैं और उन्हें नुकसान हुआ है उसकी भारपाई की जाएगी. राज्य सरकार की तरफ से उन किसानों को मुआवजा दिया जाएगा. झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा है कि बोकारो में बर्ड फ्लू से मरी मुर्गियों के लिए मुर्गीपालकों को मुआवजा दिया जाएगा.

गौरतलब है कि झारखंड के बोकारो जिले में सबसे पहले बर्ड फ्लू बीमारी की पुष्टि हुई थी, इसके बाद निरीक्षण के लिए गई केंद्रीय टीम ने मुर्गियों को मारने के आदेश दिए थे. इसके बाद हजारों मुर्गियों को मार दिया गया था. कृषि मंत्री बादल ने बोकारो में बर्ड फ्लू से हुई मुर्गियों की मौत का लेकर कहा कि हाल के दिनों में बोकारो जिला से मुर्गियों के मरने की सूचना आई थी.विभाग के द्वारा मृत मुर्गियों के नमूनों को जांच के लिए भारत सरकार द्वारा चिन्हित कोलकाता एवं भोपाल प्रयोगशाला भेजा गया था. वहां से मुगियों की मौत बर्ड फ्लू से होने की पुष्टि की गई है.

इसे भी पढ़ें- राजस्थान: मंडियों में सरसों की आवक हुई शुरू, कीमत MSP से भी कम, जानिए इसके पीछे की वजह

बोकारो में नहीं आ रहे हैं संक्रमण के नए मामले

कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि बर्ड फ्लू मुर्गियों एवं घरेलू पक्षियों में होने वाली एक घातक, संक्रामक विषाणुजनित रोग है और मनुष्यों में भी इसके संक्रमण का खतरा रहता है  परंतु मनुष्यों में संक्रमण का अभी तक कोई भी केस राज्य में नहीं आया है. अतः बोकारो जिला अंतर्गत भारत सरकार के द्वारा निर्धारित कार्य योजना के तहत रोग के नियंत्रण हेतु कार्रवाई करते हुए विभाग द्वारा बीमारी फैलने के स्थान से एक किलोमीटर के दायरे में सभी मुर्गियों का वैज्ञानिक ढंग से निस्तारण कर दिया गया है. जिन मुर्गी पालकों के मुर्गियों का निस्तारण किया गया है,उन्हें इसका मुआवजा देने की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है.बोकारो में अभी स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है तथा बर्ड फ्लू के कोईनए मामले सामने नहीं आए हैं. इस बीमारी से वहां किसी भी व्यक्ति को अबतक संक्रमण नहीं हुआ है .
 

रांची में भी हुई बर्ड फ्लू की पुष्टि

कृषि मंत्री ने कहा कि रांची में भी बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है.सूचना मिलने के साथ ही निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार कार्रवाई की जा रही है.उन्होंने कहा कि इससे आम नागरिकों को घबराने की आवश्यकता नहीं है.सरकार अपने स्तर पर रोग को नियंत्रित करने के लिए हर प्रयास कर रही है.आम जनों से अपील है कि आगामी होली का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ बिना किसी प्रकार के भय के मनायें.