उत्तर प्रदेश के मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है. प्रदेश के कई जिलों में न्यूनतम तापमान 20℃ से भी नीचे आ गया है. इस वजह से इन जिलों में रात के समय में ठंड पड़ने लगी है. हालांकि अभी अधिकतम तापमान में ज्यादा अंतर नहीं देखने को मिला है. दोपहर में धूप निकलने के चलते दिन के समय में अभी गर्मी ही हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, अक्टूबर के दिन जैसे-जैसे गुजरेंगे वैसे-वैसे मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. प्रदेश में दिवाली तक मौसम सुहाना हो सकता है.
आंचलिक विज्ञान केंद्र लखनऊ के मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश में अगले 48 घंटे के दौरान मौसम साफ रहने की संभावना है. इस अवधि में ना ही बारिश और ना ही बादल गरजने और बिजली गिरने के आसार जताए गए हैं. उन्होंने बताया कि 18 अक्टूबर और 19 अक्टूबर को प्रदेश में मौसम शुष्क रहने वाला है. इसी तरह 20 अक्टूबर को भी प्रदेश के दोनों हिस्सों में मौसम साफ रह सकता है. वहीं 21, 22 और 23 अक्टूबर को प्रदेश के पश्चिमी औ पूर्वी हिस्से में मौसम जस का तस बना रहने की उम्मीद जताई गई है. इस तरह प्रदेश में एक हफ्ते तक मौसम शुष्क रहने वाला है.
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, यूपी में अधिकतम तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं देखने को मिल रहा है. अधिकतर जिलों में 30 डिग्री सेल्सियस से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच अधिकतम तापमान रिकार्ड किया जा रहा है. बस्ती में सबसे कम 31℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. जबकि न्यूनतम तापमान की बात करे तो मुजफ्फरनगर में 18.1℃, मेरठ में 19.1℃, नजीबाबाद में 19.5℃, झांसी में 19.6℃, अयोध्या में 19℃, गाजीपुर में 19.5℃ और कानपुर शहर में 19℃ तापमान दर्ज किया गया है. इस तरह करीब आधा दर्जन जिलों में न्यूनतम तापमान 20℃ से नीचे दर्ज किया गया है. बता दें कि उत्तर प्रदेश में मॉनसून की विदाई नवरात्र को दौरान ही हो चुकी है. ऐसे में, लोग अब धीरे-धीरे आने वाली सर्दियों के लिए तैयार हो रहे हैं.
यूपी के अधिकांश शहर वायु प्रदूषण की चपेट में हैं. गोरखपुर में पॉल्यूशन लेवल सबसे ज्यादा 200 के पार है. पश्चिमी यूपी के शहरों में तो प्रदूषण की स्थिति ज्यादा खराब है. इनमें गाजियाबाद, नोएडा, गजरौला, खुर्जा और मुरादाबाद जैसे शहर शामिल हैं.