अगले तीन दिन इस राज्य में मूसलाधार बारिश, मौसम वैज्ञानिक ने बताया अगस्त का मॉनसून कैसा रहेगा?

अगले तीन दिन इस राज्य में मूसलाधार बारिश, मौसम वैज्ञानिक ने बताया अगस्त का मॉनसून कैसा रहेगा?

इन दिनों देश के कई राज्यों में भारी बारिश से तबाही है. फसलों को भी काफी नुकसान हुआ है. अधिकांश किसान इस आस में बैठे हैं कि आखिर प्राकृतिक स्थिति कब सामान्य होगी? इस खबर में जानिए मौसम विभाग ने क्या पूर्वानुमान बताया है?

rainrain
क‍िसान तक
  • Patna, Bihar,
  • Aug 13, 2025,
  • Updated Aug 13, 2025, 9:17 AM IST

आने वाले दो से तीन दिनों तक उत्तर और मध्य बिहार के जिलों में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान. मौसम विभाग के अनुसार, अगस्त में सामान्य बारिश होने की उम्मीद है, वहीं 15 अगस्त के बाद बारिश में कमी आने की संभावना जताई जा रही है. राजधानी पटना समेत राज्य के विभिन्न जिलों में सुबह से ही बारिश का दौर जारी है. वहीं, मौसम विभाग द्वारा  राज्य के अधिकांश जिलों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र, पटना के मुताबिक आने वाले दो से तीन दिनों तक राज्य में अच्छी बारिश होने की संभावना है, जिसमें मुख्य रूप से उत्तर बिहार और मध्य बिहार के जिलों में भारी वर्षा हो सकती है.  हालांकि,अगस्त महीने में सामान्य बारिश होने की उम्मीद है. लेकिन 1 जून से 12 अगस्त तक मॉनसून की बारिश में लगभग 26% की कमी दर्ज की गई है.

तीन दिनों के बाद बारिश में भारी कमी

पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक आनंद शंकर ने बताया कि अगस्त का महीना अब तक मॉनसून के हिसाब से सक्रिय रहा है. खासकर उत्तर बिहार में, जहां पहले बारिश कम हो रही थी, लेकिन इस महीने अच्छी वर्षा दर्ज की गई है. वहीं, पूर्वानुमान के अनुसार, अगले 2 से 3 दिनों तक मॉनसून सक्रिय रहेगा और उत्तर व मध्य बिहार के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है. लेकिन इसके बाद अगले 3 से 4 दिनों में बारिश में काफी कमी आएगी. इसका मुख्य कारण बंगाल की खाड़ी में बन रहा लो प्रेशर सिस्टम है, जिसके चलते बारिश में गिरावट होगी.

अगस्त में सामान्य बारिश की उम्मीद

दक्षिण बिहार में भी अच्छी बारिश आमतौर पर दक्षिण बिहार में वर्षा कम होती है, लेकिन इस बार यहां अच्छी बारिश दर्ज की गई है.आनंद शंकर के अनुसार, सामान्य रूप से उत्तर बिहार में दक्षिण की तुलना में ज्यादा वर्षा होती है, लेकिन इस बार दक्षिण बिहार के सभी जिलों में सामान्य बारिश हुई है. गया और शेखपुरा में तो सामान्य से अधिक वर्षा दर्ज की गई है.

ये भी पढ़ें: 4 हजार एकड़ धान में बौना वायरस का प्रकोप, दवा छिड़काव से भी नहीं रुक रही बीमारी

इस बार की बारिश मुख्य रूप से मॉनसून सिस्टम आधारित रही है, जिसमें लो प्रेशर सिस्टम की भूमिका अहम रही.  झारखंड से सटे जिलों में भी अच्छी बारिश हुई है.

इन जिलों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र ने 13 से 15 अगस्त के बीच उत्तर और मध्य बिहार के जिलों में अच्छी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. साथ ही, हर 2-3 घंटे में अलर्ट अपडेट किया जा रहा है.इसी क्रम में अगले 3 से 4 घंटों के लिए सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, नालंदा और शेखपुरा में भारी वर्षा को लेकर ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है.

MORE NEWS

Read more!