मौसम विभाग (आईएमडी) ने आने वाले दिनों में दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में भारी बारिश की आशंका जताई है. उत्तराखंड में जहां भारी बारिश का अलर्ट है तो वहीं हिमाचल में भी तेज बारिश जारी है. दक्षिण के राज्यों में भी भारी बारिश की आशंका है. मौसम विभाग का कहना है कि अगस्त के महीने में भारत में सामान्य बारिश दर्ज हुई है. जहां कुछ हिस्सों में तो काफी बारिश हुई तो कुछ एकदम सूखे रह गए.
मंगलवार तड़के भारी बारिश के बाद दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति है. राव तुलाराम मार्ग से जलभराव की सूचना मिली, जहां तस्वीरों में वाहन जलभराव वाले हिस्से से गुजरते हुए दिखाई दे रहे हैं. मंगलवार को दिल्ली के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई. मिंटो ब्रिज, विजय चौक, मोती बाग फ्लाईओवर, रफी मार्ग और निजामुद्दीन फ्लाईओवर सहित कई इलाकों में तेज बारिश हुई. मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, मंगलवार के पूर्वानुमान में 'गरज के साथ बारिश' की संभावना जताई गई है. अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश की मौसम विभाग की तरफ से मौसम संबंधी चेतावनियां जारी की गई हैं. इसके बीच ही यहां की पुलिस ने लोगों से सावधानी बरतने और मौसम की स्थिति के अनुसार ही यात्रा करने का अनुरोध किया है. उत्तराखंड पुलिस ने एक्स पर पोस्ट किया, 'आईएमडी ने आने वाले दिनों में हरिद्वार, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर और बागेश्वर जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. बाकी जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. कृपया सावधानी बरतें. मौसम की स्थिति के अनुसार ही यात्रा करें.' गढ़वाल कमिश्नर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने सोमवार को बताया कि उत्तराखंड के धराली में अभियान के दौरान लगभग 1,278 लोगों को बचाया गया है. उन्होंने आगे कहा कि वैली ब्रिज और सड़क संपर्क बहाल कर दिया गया है
हिमाचल प्रदेश में सोमवार को लगातार बारिश जारी रहने के कारण एक राष्ट्रीय राजमार्ग और 316 सड़कें मोटर यातायात के लिए बंद कर दी गईं. दोपहर में शिमला कोहरे की चादर में लिपटा हुआ पाया गया, जिससे दृश्यता केवल कुछ मीटर रह गई. स्थानीय मौसम विभाग ने गुरुवार तक तीन से पांच जिलों में कई स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मंगलवार के लिए कांगड़ा, मंडी और सिरमौर जिलों, बुधवार के लिए कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और सिरमौर, और गुरुवार के लिए कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला और सिरमौर जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) के अनुसार, बंद की गई 316 सड़कों में से 181 मंडी जिले में और 85 निकटवर्ती कुल्लू जिले में हैं. इस मॉनसून में अब तक बारिश से संबंधित घटनाओं में 119 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 36 लोग लापता हैं. एसईओसी ने बताया कि 79 बिजली ट्रांसफार्मर और 491 जलापूर्ति योजनाओं पर असर पड़ा है.
आईएमडी ने 17 अगस्त तक तेलंगाना के कई जिलों में अलग-अलग जगहों पर 'भारी बारिश' की चेतावनी दी है. अपने बुलेटिन में, मौसम विभाग ने 17 अगस्त सुबह 8:30 बजे तक 'भारी बारिश' का अनुमान जताया है. विभाग ने 13 अगस्त सुबह 8:30 बजे से 17 अगस्त सुबह 8:30 बजे के बीच कुछ जगहों पर 'भारी से बहुत भारी बारिश' की भी चेतावनी दी है. इसके अलावा, रविवार दोपहर 1 बजे से 13 अगस्त सुबह 8:30 बजे तक राज्य भर में अलग-अलग जगहों पर गरज के साथ छींटे पड़ने और तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे) की भी संभावना है.
यह भी पढ़ें-