यूपी में अगले कुछ घंटों में भयंकर बारिश का अलर्ट, लखनऊ के सभी स्कूल आज बंद, जानें मौसम का ताजा हाल

यूपी में अगले कुछ घंटों में भयंकर बारिश का अलर्ट, लखनऊ के सभी स्कूल आज बंद, जानें मौसम का ताजा हाल

Rain Alert In UP: उन्होंने बताया कि प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा के साथ कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. स्थिति को देखते हुए प्रदेश के उत्तरी भाग के कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. बता दें कि बारिश के कारण नदियों का जलस्तर और बढ़ने की भी संभावना है. फिलहाल प्रदेश के 20 से ज्यादा जिले बाढ़ की चपेट में हैं.

यूपी के 65 जिलों में IMD ने जारी किया घनघोर बारिश की अलर्टयूपी के 65 जिलों में IMD ने जारी किया घनघोर बारिश की अलर्ट
नवीन लाल सूरी
  • LUCKNOW,
  • Aug 14, 2025,
  • Updated Aug 14, 2025, 8:23 AM IST

राजधानी लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में बुधवार शाम से मूसलाधार बारिश हो रही है. इसी क्रम में मौसम विभाग ने 14 अगस्त यानी गुरुवार को भी भारी बारिश का अलर्ट जारी है. साथ ही 15 अगस्त को भी भारी बारिश की संभावना जताई है. वहीं खराब मौसम और बारिश के चलते आज लखनऊ के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है. डीएम विशाख जी अय्यर के मुताबिक राज्य के कुछ हिस्सों में खराब मौसम और बारिश की स्थिति को देखते हुए लखनऊ में आज कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूल बंद रहेंगे. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले कुछ घंटों तक तेज बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है. लखनऊ में आने वाले दिनों में भी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है. 

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर और उसके आसपास के इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. साथ ही लखीमपुर खीरी, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कासगंज, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, मैनपुरी, इटावा, औरैया और अमरोहा में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है.

लखनऊ के सभी स्कूल आज बंद, डीएम ने जारी किया आदेश

इसके साथ ही मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बदायूं, जालौन, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है. बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और बागपत में बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना है. साथ ही मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, बुलंदशहर, अलीगढ़, कासगंज, एटा, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर में बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना है.

अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भी बादल गरजने व बिजली चमकने के आसार जताये गए हैं. मौसम वैज्ञानिक ने बताया गया कि बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दाब क्षेत्र के असर से मॉनसून द्रोणी का पूर्वी छोर अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण की ओर खिसक गया है. इसके संभावित गमन पथ और अनुकूल मौसमी परिस्थितियों के चलते उत्तर प्रदेश में अगले 48 घंटों के दौरान मॉनसूनी गतिविधियां तेज होंगी.

उन्होंने बताया कि प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा के साथ कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. स्थिति को देखते हुए प्रदेश के उत्तरी भाग के कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. बता दें कि बारिश के कारण नदियों का जलस्तर और बढ़ने की भी संभावना है. फिलहाल प्रदेश के 20 से ज्यादा जिले बाढ़ की चपेट में हैं.

ये भी पढ़ें-

बर्ड फ्लू को लेकर यूपी में अलर्ट! CM योगी ने पोल्ट्री फार्मों के लिए जारी किए ये सख्त निर्देश

यूपी में 10 टन वाला तेल मिल लगाने पर FPO और सहकारी समितियों को मिलेगा अनुदान, जानें आवेदन की शर्तें

जालंधर में 20 अगस्त को बड़ी रैली करेंगे किसान, सरवन पंढेर ने बताया क्या रहेगा मुद्दा

 

MORE NEWS

Read more!