उत्तर प्रदेश में रुक-रुककर बारिश का सिलसिला जारी है. ऐसे में लोगों को उमस भरी गर्मी का भी सामना करना पड़ रहा है.मौसम विभाग ने (13अगस्त) यानी बुधवार को कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान पश्चिमी और पूर्वी यूपी हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही बादल गरजने व बिजली चमकने की भी संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने जिला प्रशासन को अलर्ट रहने की सलाह दी है.
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, संतकबीरनगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बरेली, पीलीभीत और उसके आसपास के इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. साथ ही सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज और कानपुर देहात में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है.
इसके साथ ही कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर और महाराजगंज में बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना जताई गई है.
इसी क्रम में सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ और बाराबंकी में बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना जताई गई है. साथ ही रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भी बादल गरजने व बिजली चमकने के आसार जताए गए हैं.
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह की मानें तो 13 और 14 अगस्त को सर्वाधिक तीव्र वर्षा गतिविधियों के कारण उत्तर प्रदेश के दोनों मौसम संभागों में भारी से बहुत भारी वर्षा, मेघगर्जन एवं वज्रपात की संभावना है. इन दिनों के लिए प्रदेश के दोनों मौसम संभागों के कुछ जनपदों को ऑरेंज अलर्ट पर रखा गया है. वहीं 14 अगस्त को पश्चिमी यूपी में लगभग सभी स्थानों पर और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर बारिश व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. इस अवधि में दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.
यूपी के राजधानी लखनऊ में आज मौसम यूटर्न लेगा. यहां दिन चढ़ने के साथ बादलों की आवाजाही बढ़ेगी. इस दौरान अच्छी बारिश की भी संभावना है. इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया की अगले 2 से 3 दिनों में यूपी के अलग-अलग जिलों में अधिकतम तापमान 3 से 4 डिग्री सेल्सियस गिर सकता है.
ये भी पढ़ें-
योगी सरकार ने किसानों को दी बड़ी राहत, अब तक 24.53 लाख मीट्रिक टन यूरिया की हुई बिक्री
Flood News: यूपी के इस जिले में डूबी सैंकड़ों बीघा धान की फसल, घाघरा नदी ने आधा दर्जन गांव किए लबालब