दिल्ली समेत पूरे उत्तर प्रदेश में फिलहाल मॉनसून का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग (आईएमडी) के ताजा अनुमान में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 15 अगस्त तक भारी बारिश होने की संभावना है. आईएमडी के अनुसार बंगाल की खाड़ी पर बने दबाव के चलते 13 से 17 अगस्त तक मध्य प्रदेश, विदर्भ, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा और तेलंगाना में भारी बारिश का दौर शुरू होगा. आईएमडी ने मध्य महाराष्ट्र के कोंकण, गोवा और घाट इलाकों में भी 15 से 18 अगस्त के बीच भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 13 अगस्त यानी बुधवार को आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे और तापमान 29.5 डिग्री से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. आईएमडी की मानें तो दिल्ली-एनसीआर में 18 अगस्त तक लगातार बारिश का अनुमान है. बंगाल की खाड़ी में सर्कुलेशन की वजह से 18 अगस्त तक देश के कई राज्यों में अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है. 14 अगस्त को भी अच्छी बारिश के साथ ही 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का भी अनुमान लगाया गया है. 15 अगस्त के दिन भी मध्यम बारिश होने की संभावना है. इस दौरान बादल भी छाए रहेंगे और मौसम सुहावना बना रहेगा.
आईएमडी ने उत्तर प्रदेश में 13 अगस्त यानी मंगलवार से फिर तेज बारिश की आशंका जताई है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिन यूपी के कई जिलों में बारिश, मेघगर्जन और वज्रपात हो सकता है. अगले 48 घंटे प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. 13 अगस्त को पश्चिमी यूपी में कई जगहों पर और पूर्वी यूपी में लगभग सभी जगहों पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. इस दौरान कहीं-कहीं पर भारी से बहुत भारी बारिश भी हो सकती है.
बिहार के पश्चिम चंपारण, गोपालगंज और सिवान में 13 अगस्त को बहुत भारी बारिश संभावना है. राज्य के समस्तीपुर, किशनगंज, पूर्वी चंपारण, खगड़िया और मुंगेर जिलों में भारी बारिश हो सकती है. पटना समेत दक्षिण बिहार के जिलों में मध्यम स्तर की बारिश की आशंका है. 14 अगस्त को कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया और नवादा में भारी बारिश की संभावना है.
उत्तराखंड में मौसम में कोई बदलाव नहीं होगा. राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (यूएसडीएमए) ने सभी जिलाधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए है. साथ ही मौसम विभाग ने आने वाले पूरे हफ्ते के लिए राज्य भर में रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किए हैं, जिसमें भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.
यूएसडीएमए के अनुसार, 12 अगस्त के लिए देहरादून, नैनीताल, हरिद्वार, उधम सिंह नगर, पौड़ी, चंपावत और बागेश्वर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जहां कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. बाकी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किए गए हैं, जहां कुछ इलाकों में गरज के साथ बारिश, बिजली गिरने और तीव्र से बहुत तीव्र बारिश होने की संभावना है.
13 से 14 अगस्त तक देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, उधम सिंह नगर, नैनीताल और बागेश्वर में रेड अलर्ट जारी रहेगा. कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश और कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है. बाकी जिलों में ऑरेंज अलर्ट के तहत भारी से बहुत भारी बारिश होगी. 15 अगस्त को भी यही जिले ऑरेंज अलर्ट के तहत रहेंगे, जबकि राज्य के बाकी हिस्सों में येलो अलर्ट जारी रहेगा. राज्य सरकार ने सुझाव दिया है कि जिला अधिकारी स्कूल बंद रखें और यात्री अनावश्यक यात्रा से बचें.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने हिमाचल प्रदेश के लिए एक बार फिर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस अलर्ट में अगले तीन दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है. IMD की नवीनतम जानकारी के अनुसार, मंगलवार को बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा और मंडी जिलों में ऑरेंज अलर्ट लागू रहा, जबकि बुधवार को यह चेतावनी बिलासपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला और सिरमौर जिलों पर लागू होगा. वरिष्ठ IMD वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने कहा कि अगले तीन दिनों तक इस क्षेत्र में बारिश और मौसम संबंधी गतिविधियां जारी रहेंगी.
यह भी पढ़ें-