यूपी में 15 अगस्त को कैसा रहेगा मौसम? इन जिलों में हल्की बारिश की चेतावनी, जानें IMD का ताजा अपडेट

यूपी में 15 अगस्त को कैसा रहेगा मौसम? इन जिलों में हल्की बारिश की चेतावनी, जानें IMD का ताजा अपडेट

UP Weather Today: इसी के साथ लखनऊ में अधिकतम तापमान 31.1 °C और न्यूनतम तापमान लगभग 26.2 °C के आसपास हो सकता है. वहीं मौसम विभाग ने किसानों और आम लोगों को आश्वस्त किया है कि अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश या बाढ़ जैसी स्थिति की आशंका नहीं है.

15 अगस्त के दिन UP में भारी बारिश होने की संभावना नहीं है.15 अगस्त के दिन UP में भारी बारिश होने की संभावना नहीं है.
नवीन लाल सूरी
  • LUCKNOW,
  • Aug 15, 2025,
  • Updated Aug 15, 2025, 7:27 AM IST

उत्तर प्रदेश में आज 79वें स्वतंत्रता दिवस पर हल्की बारिश और बादल छाए रहने की संभावना है. लखनऊ के अमौसी स्थित मौसम विज्ञान (IMD) के अनुसार,आसमान में बादल रहेंगे. जबकि पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कई जिलों में बारिश की बूंदे पड़ेंगी. लेकिन भारी बारिश को लेकर कोई अलर्ट नहीं जारी किया गया है. उधर, राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस 2025 के दिन बादलों की आवाजाही बनी रहेगी. इस दौरान मध्यम से हल्की बारिश का अनुमान है. इसी के साथ लखनऊ में अधिकतम तापमान 31.1 °C और न्यूनतम तापमान लगभग 26.2 °C के आसपास हो सकता है. वहीं मौसम विभाग ने किसानों और आम लोगों को आश्वस्त किया है कि अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश या बाढ़ जैसी स्थिति की आशंका नहीं है.

लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि आज सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ और बागपत में हल्की बारिश की संभावना है. गाजियाबाद, नोएडा, अलीगढ़, आगरा, मथुरा, संभल, हरदोई, बदायूं, एटा, मैनपुरी, कासगंज, फर्रुखाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, महराजगंज, बलरामपुर, श्रावस्ती, कुशीनगर, महोबा और झांसी में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी. इस दौरान छिटपुट बारिश हो सकती है.

उन्होंने बताया कि 15 अगस्त को वाराणसी में भी मौसम साफ रहेगा. इस दौरान तीखी धूप उमस भरी गर्मी का अहसास कराएगी. वाराणसी के आसपास यानी जौनपुर, गाजीपुर, मिर्जापुर, भदोही, चंदौली, आजमगढ़, मऊ और बलिया में भी मौसम ऐसा ही रहने का पूर्वानुमान है. वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, 17 और 18 अगस्त को प्रदेश के दोनों हिस्सो में कुछ स्थानों पर ही बारिश व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार जताए गए हैं. लेकिन इस अवधि में भी कही भी भारी बारिश होने की संभावना नहीं है. 

हालांकि 19 और 20 अगस्त को पश्चिमी यूपी में अनेक स्थान पर बारिश व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार जताए गए हैं. पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर ही बारिश होने की संभावना है. इस तरह 20 अगस्त तक प्रदेश में कहीं भी भारी बारिश होने के आसार नहीं हैं. उन्होंने बताया कि बताया कि अगले 72 घंटों में यूपी के अलग-अलग जिलों में अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस का उछाल आएगा. इसके बाद इसमें क्रमिक गिरावट अगले 4 दिनों तक देखने को मिलेगी.

ये भी पढ़ें-

Independence Day: लाल किला के खास मेहमान बने ये किसान पति-पत्नी, गुग्गुल की खेती से मशहूर हुआ नाम

अंग्रेज क्यों करवाते थे किसानों से नील की खेती? जानिए इतिहास का एक क्रूर किस्सा!

एटा में खाद वितरण में अफरातफरी, पुलिस ने किसानों पर किया लाठीचार्ज

MORE NEWS

Read more!