मुंबई में भारी बारिश जारी है और आने वाले दिनों में इसमें और तेजी आ सकती है. वहीं भारत मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में बारिश का दौर जारी रहने से मौसम ठंडा हो गया है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि शुक्रवार को दिन भर बादल छाए रहेंगे. जबकि देश के कुछ और उत्तरी राज्यों में बारिश की आशंका है. वहीं जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अभी और बारिश का अनुमान लगाया गया है. एक नजर डालते हैं मौसम के हाल पर.
दिल्ली-एनसीआर बारिश का सिलसिला रुक-रुककर जारी है. शुक्रवार सुबह 8:30 बजे तक 24 घंटों में शहर में 80 मिमी बारिश दर्ज की गई. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से 2.3 डिग्री कम है. मौसम विभाग ने 21 अगस्त तक दिल्ली-एनसीआर में बारिश जारी रहने की संभावना जताई है. शनिवार को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे. दोपहर या शाम को एक दो दौर की बारिश होने की संभावना है. इस दौरान अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री के बीच और न्यूनतम 23 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. रविवार को भी मौसम में कोई बदलाव होने की संभावना नहीं है। तापमान में भी बदलाव के कोई आसार नहीं है.
दिल्ली में इस बार सालान औसत बारिश से ज्यादा पानी बरस चुका है. जबकि साल खत्म होने में अभी 4 महीना बाकी है. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार तक दिल्ली में कुल बारिश 818.1 मिमी बारिश हो चुकी है, जो सालाना औसत 774.4 मिमी से अधिक है. मई के बाद से दिल्ली में 800 मिमी से ज्यादा बारिश हो चुकी है. मई में 186.4 मिमी बारिश के साथ एक महीने में अब तक की सबसे ज्यादा बारिश का रिकॉर्ड बना, जो सामान्य 30.7 मिमी से छह गुना ज्यादा है.
हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी है. उत्तराखंड में शनिवार 16 अगस्त 2025 को भारी बारिश होने वाली है. इस दौरान अल्मोड़ा, कर्णप्रयाग, रूद्रप्रयाग, देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर और चंपावत में तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है. वहीं हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा, हमीरपुर, बिलासपुर, चंबा, रामपुर, शिमला, ऊना और मंडी में भारी बारिश के चलते लैंडस्लाइड का खतरा है. जम्मू कश्मीर में भी बारिश का दौर रहने वाला है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गुरुवार को कहा कि अगले चार दिनों तक ओडिशा के कई हिस्सों में बारिश जारी रहेगी. विभाग ने कहा कि शुक्रवार को राज्य के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है, क्योंकि पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम और आसपास के इलाकों और दक्षिण ओडिशा-उत्तरी आंध्र प्रदेश के तटों पर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. भुवनेश्वर मौसम विज्ञान केंद्र की निदेशक मनोरमा मोहंती ने कहा कि अगले 24 घंटों के दौरान यह दक्षिण ओडिशा-उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश होते हुए पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को गजपति, रायगढ़, कोरापुट और नवरंगपुर जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. आईएमडी ने शनिवार को कोरापुट, मलकानगिरी, रायगढ़ा, गजपति, नबरंगपुर, कालाहांडी, गंजम और कंधमाल जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, जबकि रविवार और सोमवार को कोरापुट, मलकानगिरी और नबरंगपुर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
शनिवार तड़के मुंबई में भारी बारिश हुई और मौसम विभाग ने शहर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया. अधिकारियों ने बताया कि शहर के कई इलाकों में जलभराव की सूचना मिली है और दृश्यता कम हो गई है. मुंबई पुलिस ने निवासियों को आगाह किया है कि जब तक बहुत जरूरी न हो, बाहर न निकलें. शुक्रवार को, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने वीकएंड के लिए मुंबई और ठाणे में ऑरेंज अलर्ट जारी किया. शुक्रवार को पालघर, ठाणे और मुंबई के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया, जिसमें मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी दी गई. पालघर में रविवार से बारिश और तेज होने और 19 अगस्त तक जारी रहने की उम्मीद है. रायगढ़ और रत्नागिरी, जहां अगले मंगलवार तक ऑरेंज अलर्ट जारी है, में भी भारी बारिश होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें-