उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला पूरी तरह से थम गया है. बीते दिनों भारी बारिश के कारण प्रदेश के अधिकांश जिलों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी भी आई है. इसके साथ ही सुबह और रात के समय सिहरन भी बढ़ी है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में 9 अक्टूबर यानी गुरुवार को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम साफ रह सकता है. वहीं प्रदेश में इस हफ्ते कहीं भी बारिश और तेज झोंकेदार हवा चलने का अलर्ट नहीं जारी हुआ है.
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी दोनो ही संभाग में मौसम शुष्क रहेगा. बारिश और आकाशीय बिजली के गरज चमक की चेतावनी नहीं है. उन्होंने बताया कि अगले 3 दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की कमी आएगी, जिसके बाद सिहरन और बढ़ेगी. उधर, राजधानी लखनऊ में बुधवार को 31.8℃ अधिकतम और 23.8℃ न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है. आने वाले दिनों में गर्मी और उमस दोनों का प्रकोप देखने को मिल सकता है.
IMD के अनुसार, गुरुवार (9 अक्टूबर) को लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, आगरा, अयोध्या, झांसी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, अलीगढ़, मथुरा, गोरखपुर, मिर्जापुर, कौशाम्बी, रायबरेली, अमेठी, कुशीनगर, रामपुर, बरेली, बस्ती, मैनपुरी, इटावा, आजमगढ़, गाजीपुर, चंदौली, सोनभद्र, जौनपुर, ललितपुर, महोबा, कन्नौज, संभल, बदायूं, मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली में मौसम सामान्य रहेगा. यहां आसमान साफ होगा और दिन के समय धूप खिली रहेगी.
इसी तरह 10 और 11 अक्टूबर को भी प्रदेश में मौसम साफ रहने के आसार जताए गए हैं. इस दौरान प्रदेश में कहीं भी बारिश होने की संभावना नहीं है. वहीं 12 अक्टूबर को भी पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रह सकता है. पूर्वी यूपी में भी मौसम शुष्क बना रहने के आसार है. 13 और 14 अक्टूबर को भी पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि गोरखपुर को छोड़कर प्रदेश में और कही बारिश नहीं हुई है. गोरखपुर में 0.6 मिमी बारिश दर्ज की गई है. उधर प्रदेश में बारिश का सिलसिला थमने के बाद अधिकतम तापमान बढ़ने लगा है. प्रदेश के अधिकतर जिलों में अधिकतम तापमान 30 ℃ के आसपास है.
अतुल कुमार सिंह ने बताया कि अगले कुछ दिनों में दक्षिणी पश्चिमी मानसून की वापसी होने वाली है. जिससे तापमान में गिरावट आएगी. प्रदेश में कड़ाके की ठंड की शुरुआत अक्टूबर महीने के अंत में उम्मीद कर सकते हैं. जबकि कड़ाके की सर्दी के लिए अभी कुछ और सप्ताह इंतजार करना होगा.
ये भी पढ़ें-
भैंस बेचकर शुरू की थी आलू की खेती, अब फौज की नौकरी छोड़ बनाया 2 करोड़ का टर्नओवर
सर्दी में मुर्गियों को घेर सकती हैं ये 5 जानलेवा बीमारियां, समय पर रोकथाम से ही बचेगा नुकसान