Weather News: मौसम को लेकर बड़ा अलर्ट, कहीं ठंड की मार तो कहीं भारी बारिश के आसार, पढ़ें ताजा अपडेट

Weather News: मौसम को लेकर बड़ा अलर्ट, कहीं ठंड की मार तो कहीं भारी बारिश के आसार, पढ़ें ताजा अपडेट

IMD Weather Update: 6 दिसंबर को देश के कई राज्यों में कोल्ड वेव और घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, यूपी और राजस्थान में ठंड का जोर रहेगा. दक्षिण भारत में कुछ जगहों पर बारिश की संभावना है. पढ़ें मौसम का ताजा अपडेट...

AAJ KA MAUSAM 6 December 2025AAJ KA MAUSAM 6 December 2025
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Dec 06, 2025,
  • Updated Dec 06, 2025, 7:00 AM IST

देश के कई हिस्सों में आज मौसम का मिजाज सख्त रहने वाला है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अपने पूर्वानुमान में कई राज्यों में आज ठंड, घने कोहरे और बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. खासकर उत्तर भारत में शीतलहर यानी कोल्ड वेव का प्रभाव और दक्षिण भारत में बारिश की गतिविधियां लोगों की परेशानी बढ़ा सकती हैं. मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के साथ उत्तर-पश्चिम झारखंड और उत्तर आंतरिक ओडिशा में 6 और 7 दिसंबर को भी कोल्ड वेव की स्थिति बनी रहेगी. उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में 6 दिसंबर को ठंड का असर ज्यादा रहेगा.

मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वोत्तर राज्यों के कई हिस्सों में घना कोहरा भी चिंता का कारण बना रहेगा. असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में सुबह के समय घने कोहरे की चेतावनी दी गई है. हिमाचल प्रदेश में 6 से 8 दिसंबर तक कोहरे का असर बना रह सकता है. ओडिशा में भी 6 और 7 दिसंबर को दृश्यता कम रहने की आशंका है.

इन राज्‍यों में बारिश-तेज हवा का अलर्ट

वहीं, दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में बारिश का दौर जारी रहने के संकेत हैं. तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश और रायलसीमा के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. अंडमान निकोबार द्वीप समूह में तेज गरज-चमक के साथ 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती परिसंचरण के कारण मौसम में यह बदलाव देखने को मिल रहा है.

उत्तर-पश्चिम भारत में बढ़ेगा तापमान

अगर तापमान की बात करें तो उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान अगले तीन दिनों में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक धीरे-धीरे बढ़ सकता है, लेकिन फिलहाल ठंड से राहत के आसार कम हैं. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पूर्वी राजस्थान में न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी नीचे दर्ज किया जा रहा है. दिल्ली के कई इलाकों में तापमान सामान्य से 5 डिग्री तक नीचे बना हुआ है.

आईएमडी के अनुसार, मध्य, पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में अगले सात दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. महाराष्ट्र में अगले चार दिनों तक तापमान स्थिर रहने के बाद इसमें 2 से 3 डिग्री की गिरावट हो सकती है. गुजरात क्षेत्र में भी अगले एक सप्ताह तक तापमान लगभग स्थिर रहने की संभावना है.

कैसा रहेगा दिल्‍ली का मौसम?

मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली में 6 दिसंबर को राजधानी में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. सुबह के समय हल्का कोहरा देखने को मिल सकता है. अधिकतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. वहीं, पश्चिम और उत्तर-पश्चिम दिशा से हवाएं चलेंगी, जिनकी रफ्तार दोपहर में 22 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. इसके कारण ठंड का एहसास ज्यादा रहेगा.

अन्य राज्यों की बात करें तो पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और झारखंड में ठंडी हवाओं के कारण कंपकंपी बढ़ सकती है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना बनी हुई है. दक्षिण भारत में केरल, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्रों में बादल छाए रह सकते हैं और कुछ जगहों पर बारिश भी हो सकती है.

किसानों-पशुपालकों को मौसम विभाग की सलाह

खेती-किसानी के लिहाज से मौसम बेहद संवेदनशील बना हुआ है. तमिलनाडु में किसानों को मूंगफली की बुवाई टालने की सलाह दी गई है. किसानों को धान, गन्ना, कपास, मक्का और सब्जियों की फसलों में जल निकासी पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. इसके अलावा केले के पौधों को सहारा देने की सलाह दी गई है, ताकि तेज हवा में नुकसान न हो. वहीं, रायलसीमा क्षेत्र में धान की नर्सरी और चने की फसल से अतिरिक्त पानी निकालना जरूरी बताया गया है.

इधर, ठंड प्रभावित राज्यों- पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, झारखंड और ओडिशा में किसानों को हल्की और बार-बार सिंचाई करने की सलाह दी गई है. सब्जियों और नर्सरी को पुआल या प्लास्टिक शीट से ढककर ठंड से बचाने की जरूरत है. पशुपालकों को रात के समय पशुओं को शेड में रखने और सूखी बिछावन देने की सलाह दी गई है. मुर्गी पालन करने वालों को पोल्ट्री शेड में अतिरिक्त गर्मी की व्यवस्था करनी चाहिए.

MORE NEWS

Read more!