
दिसंबर का महीना शुरू होने के साथ ही उत्तर भारत में ठंड जोर पकड़ने लगी है. सुबह और रात के समय कड़ाके की ठंड का एहसास हो रहा है. कई राज्यों में शीतलहर जैसी स्थिति भी बन रही है. साथ ही कुछ इलाकों में सुबह के समय घना कोहरा देखने को मिल रहा है, जिससे विजिबिलिटी भी कम हो रही है. साथ ही तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं, दूसरी ओर दक्षिण भारत के कई राज्यों में चक्रवात दित्वाह के कारण भारी बारिश हो रही है. इसके अलावा पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. कश्मीर के कई हिस्सों में पारा शून्य से नीचे पहुंच गया है. गिरते पारा के कारण न सिर्फ दृश्यता प्रभावित हुई बल्कि लोगों को ठिठुरन भी बढ़कर महसूस हुई. ऐसे में आइए जानते हैं आज के मौसम का हाल.
दिल्ली-एनसीआर अभी भी भारी प्रदूषण की मार झेल रहा है. प्रदूषण के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने बताया कि मंगलवार को मौसम में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. आईएमडी ने बताया कि राजधानी दिल्ली में अभी शीतलहर की कोई संभावना नहीं है. तापमान में थोड़ी और गिरावट देखने को मिल सकती है, जो ठिठुरन और बढ़ाएगी.
जहां एक और उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी है, तो दूसरी ओर दक्षिण भारत के कई राज्यों में चक्रवात दित्वाह का कहर जारी है. तटीय श्रीलंका और दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती तूफान ‘दित्वाह’ के कारण दक्षिण भारत में बारिश जारी है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने दो दिसंबर तक तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और रायलसीमा में भारी बारिश की संभावना जताई है. वहीं, श्रीलंका में तबाही मचाने के बाद चक्रवात 'दित्वाह' कमजोर पड़ गया है, हालांकि इसके असर से चेन्नई और इसके आस-पास के जिलों में सोमवार को लगातार बारिश होती रही जिससे जनजीवन ठप हो गया. तेज बारिश ने प्रमुख सड़कों को जलमग्न कर दिया, पेड़ उखड़ गए है, मवेशियों और फसलों को भी काफी नुकसान हुआ है.
IMD ने न्यूनतम तापमान में बदलाव को लेकर भी अपडेट दिया है. इसमें उत्तर पश्चिम और पूर्वी भारत में अगले 48 घंटों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिलेगा, उसके बाद तापमान 2–3 डिग्री गिर सकता है. केंद्रीय भारत में अगले 2 दिनों तक तापमान 2–3 डिग्री बढ़ेगा और फिर स्थिर रहेगा. पूर्वोत्तर भारत में 48 घंटे के बाद तापमान 3–4 डिग्री गिर सकता है. गुजरात और उत्तर महाराष्ट्र में अगले 2 से 4 दिनों में 2–3 डिग्री की गिरावट का अनुमान है.
2 दिसंबर को मणिपुर और ओडिशा में घना कोहरा रह सकता है. 2 से 3 दिसंबर तक हिमाचल प्रदेश में कोहरे की चेतावनी है. वहीं पंजाब और मध्य महाराष्ट्र में 1–3 दिसंबर तक, मराठवाड़ा में 2–3 दिसंबर तक और पूर्वी राजस्थान में 4–7 दिसंबर तक शीतलहर की स्थिति बन सकती है.