
उत्तर प्रदेश में बारिश के बाद अब कोहरे का दौर शुरू हो गया है. बीते कुछ दिनों से चक्रवात मोंथा का प्रभाव खत्म होने के बाद अधिकतर जिलों में दिन में गुनगुनी धूप और शाम के बाद हल्की ठंड हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, 4 नवंबर (मंगलवार) को पश्चिमी यूपी में मौसम पूरी तरह से साफ रहने वाला है. वहीं पूर्वी यूपी में भी मौसम शुष्क बना रहने की संभावना है. लेकिन पूर्वी यूपी में सुबह और रात के समय कोहरा छाने का अलर्ट जारी है. मौसम गतिविधियों को देखते हुए माना जा रहा है कि आगामी दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की कमी आ सकती है. इसके साथ अगले 5 दिनों तक मौसम में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है.
लखनऊ के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को पूर्वी यूपी में सुबह और रात के समय छिछला से मध्यम कोहरा छाने की संभावना है. हालांकि उसके बाद प्रदेश में कोहरा छाने का अलर्ट नहीं जारी हुआ है. वहीं उत्तर प्रदेश में एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है. इसके चलते मंगलवार और बुधवार को यूपी के कई जिलों में बादल छाए रहेंगे. लेकिन फिलहाल कहीं भी बारिश का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में 9 नवंबर तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इस अवधि में प्रदेश में कहीं भी बारिश होने की संभावना नहीं है.
पूर्वी यूपी के वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली, प्रयागराज, प्रतापगढ़, आजमगढ़, गाजीपुर, बलिया, गोरखपुर, अयोध्या, बस्ती, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, रायबरेली सहित आसपास के जिलों में हल्का कोहरा या धुंध दिखाई देगा. वहीं पश्चिमी यूपी में मंगलवार को मौसम शुष्क रहने वाला है.
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, मंगलवार को राजधानी लखनऊ में मौसम साफ होगा. दिन के समय हल्का धुंध दिखने की संभावना है, लेकिन दिन चढ़ने के साथ मौसम पूरी तरह सामान्य होगा. आज तहां अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम 18 डिग्री सेल्सियस के करीब होगा. इसके अलावा गाजियाबाद, मथुरा, कानपुर, झांसी, ललितपुर, अलीगढ़, रामपुर, बरेली सहित यूपी के अन्य जिलों में आज मौसम में कोई खास बदलाव की उम्मीद नहीं है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में रात के तापमान में गिरावट शुरू हो गई है. वहीं अधिकतर जिलों में न्यूनतम तापमान 20℃ से काफी नीचे आ गया है. जबकि मुजफ्फरनगर में 15.5℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें-
इंजीनियर और टीचर दंपति ने नौकरी छोड़ 'केले की खेती' में किया कमाल, लाखों में कर रहे कमाई
IARI की नई टमाटर वैरायटी से किसानों की कमाई दोगुनी, सिर्फ 1000 वर्गमीटर में 1.3 लाख तक मुनाफा
लखनऊ में इस खास तकनीक से शुरू हुई आम के बागों की कटाई-छंटाई, किसानों को मिलेगा बड़ा लाभ