यूपी में अगले 5 दिनों तक आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट, जानें IMD का लेटेस्ट अपडेट

यूपी में अगले 5 दिनों तक आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट, जानें IMD का लेटेस्ट अपडेट

UP Weather Today: लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक बुधवार को यूपी के बांदा में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, वाराणसी, लखनऊ, आगरा समेत अन्य जिलो में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस से कम रिकॉर्ड हुआ.

यूपी में मौसम पूरी तरह से बदल गया है. यूपी में मौसम पूरी तरह से बदल गया है.
नवीन लाल सूरी
  • LUCKNOW,
  • May 01, 2025,
  • Updated May 01, 2025, 6:56 AM IST

यूपी में मई महीने की शुरुआत बारिश और झोंकेदार हवा चलने के अलर्ट के साथ होने जा रही है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में 6 मई तक बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है. वहीं प्रदेश में अगले 4-5 दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई परिवर्तन होने की संभावना नहीं जताई गई है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं. 

बारिश का अलर्ट जारी

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 1 मई यानी गुरुवार को प्रदेश के पश्चिमी व पूर्वी हिस्से में कहीं-कहीं पर बारिश होने और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है. इस दौरान दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर बादल गरजने व बिजली चमकने के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवा चलने की संभावना जताई गई है. 

उन्होंने बताया कि आज कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, गोरखपुर और संतकबीर नगर जिले में बादल गरजने व बिजली चमकने के साथ तेज हवा चल सकती है.

30-40 किमी/घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी

इसके साथ ही बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव और लखनऊ जिले में बादल गरजने व बिजली चमकने के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है. बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, अमरोहा में बादल गरजने की संभावना जताई गई है.

इसी तरह मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, गाजियाबाद, हापुड, कासगंज, एटा, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, संभल, बदायूं और उसके आसपास के इलाकों में भी बादल गरजने व बिजली चमकने के साथ ही हवा चलने का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, गाजीपुर, जौनपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर में ताप सूचकांक 50℃ से ऊपर रह सकता है.

आजमगढ़, संतकबीर नगर, बस्ती, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराईच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या और अम्बेडकर नगर में ताप सूचकांक 40-50℃ के बीच रहने की उम्मीद है.
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मई महीने की शुरुआत में मध्यप्रदेश के उत्तरी हिस्से के ऊपर हवा के निचले क्षोभमंडल चक्रवाती स्थिति बनी है. इसी बीच एक नया पश्चिमी विक्षोभ भी आ रहा है. जिसके कारण यूपी में बारिश और वज्रपात की स्थिति बन रही है.

2 से 6 मई तक बारिश की संभावना

साथ ही बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, मैनपुरी, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, शामली, शामली, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, संभल, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, औरैया, बिजनोर, अमरोहा, मुरादाबाद और रामपुर में ताप सूचकांक 40-50℃ के बीच रह सकता है. वहीं प्रदेश में 2 मई से 6 मई तक बारिश होने की संभावना जताई गई हैं. इस दौरान बादल गरजने व बिजली चमकने के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवा चलने की भी संभावना जताई गई है.

बांदा में 41 डिग्री रिकॉर्ड हुआ तापमान

लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक बुधवार को यूपी के बांदा में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, वाराणसी, लखनऊ, आगरा समेत अन्य जिलो में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस से कम रिकॉर्ड हुआ.

ये भी पढ़ें-

अच्‍छा मॉनसून खेती-बाड़ी में लाएगा खुशखबरी, टैरिफ के दबाव को कम करने में मिलेगी मदद

 

MORE NEWS

Read more!