यूपी में अब कोहरे की होगी दस्तक, तापमान में आएगी गिरावट, जानें आज के मौसम का ताजा हाल

यूपी में अब कोहरे की होगी दस्तक, तापमान में आएगी गिरावट, जानें आज के मौसम का ताजा हाल

UP Weather Today: मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, दोपहर के समय यूपी में धूप निकलेगी. शाम होते-होते तापमान में कमी दर्ज की जाएगी. रात और हल्की ठिठुरन महसूस होगी. आईएमडी ने आज पश्चिमी यूपी में सुबह के समय कहीं-कहीं धुंध छाने की संभावना जताई है.

उत्तर प्रदेश में कोहरे की शुरुआत (File Photo)उत्तर प्रदेश में कोहरे की शुरुआत (File Photo)
नवीन लाल सूरी
  • Lucknow,
  • Nov 08, 2024,
  • Updated Nov 08, 2024, 7:35 AM IST

उत्तर प्रदेश में अचानक तापमान लुढ़कने से ठंड बढ़ने लगी है. प्रदेश में सर्दियों के साथ कोहरे की भी शुरुआत होने लगी है. कई इलाकों में धुंध के कारण विजिबिलिटी इतनी कम है कि वाहनों को यात्रा करते हुए सुबह के समय लाइट जलानी पड़ रही है. प्रदेश में रात के समय ठंडक पड़ने लगी है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले एक हफ्ते तक प्रदेश में सब सामान्य रहने वाला है. हालांकि तराई बेल्ट में सुबह के समय हल्का कोहरा छा सकता है. आइए अब आपको बताएं यूपी में मौसम का हाल..

यूपी में कैसा रहेगा आज मौसम का हाल

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, दोपहर के समय यूपी में धूप निकलेगी. शाम होते-होते तापमान में कमी दर्ज की जाएगी. रात और हल्की ठिठुरन महसूस होगी. आईएमडी ने आज पश्चिमी यूपी में सुबह के समय कहीं-कहीं धुंध छाने की संभावना जताई है. साथ ही पूर्वी यूपी में भी कोहरा छाया रह सकता है. जानकारी के अनुसार, इसकी सतही दृश्यता 50 से 500 मीटर हो सकती है. इसके अलावा आज प्रदेश का मौसम साफ रहेगा. बारिश होने की कोई संभावना नहीं है.

यूपी में कोहरे की हुई शुरुआत

आंचलिक विज्ञान केंद्र लखनऊ के मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश में 8 नवंबर यानी शुक्रवार को कोहरे का असर देखने को मिल सकता है. इस दौरान प्रदेश में मौसम साफ रहने के आसार है. इसी तरह 9, 10 और 11 नवंबर को भी मौसम शुष्क रहने के आसार हैं. साथ ही सुबह के समय पश्चिमी यूपी, तराई क्षेत्र और पूर्वी यूपी में छिछला से मध्यम कोहरा छाने के आसार जताए गए हैं.

मुजफ्फरनगर में 16.3℃ पहुंचा पारा

मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, 12 और 13 नवंबर को पश्चिमी व पूर्वी यूपी में सुबह के समय कहीं-कहीं पर धुंध और छिछला कोहरा छाने की संभावना है. इस अवधि में प्रदेश में कहीं भी बारिश होने की चेतावनी नहीं जारी की गई है. वहीं मुजफ्फरनगर में 16.3℃, मेरठ में 16.8℃, नजीबाबाद में 17.2℃ और चुर्क में 17.4℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. अलीगढ़, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, बरेली, नजीबाबाद, अयोध्या, लखीमपुर खीरी और इटावा में अधिकतम तापमान 30℃ से नीचे लुढ़क गया है. छठ के बाद प्रदेश के तापमान में 2 से 3 डिग्री की कमी दर्ज की जा सकती है.

 

MORE NEWS

Read more!