दिवाली पर कैसा रहेगा यूपी का मौसम; क्या होगी बारिश? जानें IMD की ताजा भविष्यवाणी

दिवाली पर कैसा रहेगा यूपी का मौसम; क्या होगी बारिश? जानें IMD की ताजा भविष्यवाणी

UP Ka Mausam 16 October: मौसम विभाग से मिले लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, प्रयागराज में 34℃, वाराणसी में 33.3℃, बहराइच में 33℃, मेरठ में 33℃, आगरा ताज में 32.9℃, हमीरपुर में 32.2℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. वहीं कानपुर शहर में 16℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है, जोकि सामान्य से 2℃ नीचे हैं.

यूपी में गुलाबी ठंड की दस्तक (Photo-Social media)यूपी में गुलाबी ठंड की दस्तक (Photo-Social media)
क‍िसान तक
  • LUCKNOW,
  • Oct 16, 2025,
  • Updated Oct 16, 2025, 7:23 AM IST

यूपी में मौसम के मिजाज बदले हुए हैं. सुबह शाम के दौरान हल्की ठिठुरन महसूस होने लगी है. लखनऊ के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक, दिवाली के बाद मौसम पूरी तरह से बदल जाएगा. प्रदेश में 16 अक्टूबर यानी गुरुवार को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश के किसी भी हिस्से में बारिश और आंधी को लेकर भी कोई चेतावनी नहीं है. प्रदेश के सभी 75 जिले ग्रीन जोन में आ गए हैं. वहीं यूपी का मौसम सुहावना बना रहेगा. 

उन्होंने बताया कि राजधानी लखनऊ में गुरुवार को मौसम सामान्य रहने वाला है. आज यहां न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 32 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. इसके अलावा आज कानपुर, गाजियाबाद, मेरठ, प्रयागराज, प्रतापगढ़, आगरा, वाराणसी, अलीगढ़, झांसी, अमेठी, कौशांबी, रायबरेली, सुल्तानपुर, आजमगढ़, गाजीपुर, बलिया, गोरखपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, अंबेडकर नगर, संतकबीरनगर, मिर्जापुर, चंदौली, जौनपुर, महराजगंज, बरेली, रामपुर, कन्नौज, इटावा, मैनपुरी, शामली सहित आस पास के जिलों में मौसम सामान्य रहने की उम्मीद है.

कैसा रहेगा आने वाला मौसम?

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह बताते हैं कि 17 और 18 अक्टूबर को भी पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम साफ रहने के आसार जताए गए हैं. इस अवधि में प्रदेश में कहीं भी बारिश और तेज हवा चलने की संभावना नहीं है. इसी तरह 19 और 20 अक्टूबर को भी प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. 21 अक्टूबर को प्रदेश के दोनों हिस्सो में मौसम साफ रह सकता है. उन्होंने बताया कि दिवाली के दिन मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा. वहीं उरई में लगातार अधिकतम तापमान अन्य जिलों की तुलना में सबसे ज्यादा है. उरई में 35.6℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है जो सामान्य से 3.6℃ ज्यादा है. 

तेजी से तापमान में गिरावट

मौसम विभाग से मिले लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, प्रयागराज में 34℃, वाराणसी में 33.3℃, बहराइच में 33℃, मेरठ में 33℃, आगरा ताज में 32.9℃, हमीरपुर में 32.2℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. वहीं कानपुर शहर में 16℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है, जोकि सामान्य से 2℃ नीचे हैं. मुजफ्फरनगर में 16.9℃, मेरठ में 17.1℃, शाहजहांपुर में 17.5℃, बहराइच में 17.8℃, इटावा में 17℃ और हरदोई में 17.6℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.

पहाड़ी हिस्सों में हो रही बर्फबारी

अतुल कुमार सिंह ने बताया कि उत्तराखंड, हिमाचल समेत देश के अन्य पहाड़ी हिस्सों में हो रही बर्फबारी के कारण अब यूपी में भी तापमान में गिरावट आएगी. जिसके कारण अब हल्की उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलने लगी हैं. यही हवाओं के कारण धीरे-धीरे प्रदेश के अलग-अलग जिलों में न्यूनतम तापमान में कमी आएगी. जिससे ठंड और बढ़ेगी.

ये भी पढे़ं-

रबी सीजन में योगी सरकार ने दी बड़ी राहत, किसानों को फ्री देगी 5.50 लाख से अधिक तिलहन मिनीकिट

मधुमक्खी पालन बना किसानों की आय बढ़ाने का नया रास्ता, चमकी इस गांव की किस्मत

डेयरी खोलकर दूध ही नहीं इन चीजों से भी होती है कमाई, पूरा फायदा उठाना सीखिए...

MORE NEWS

Read more!