तिलहन फसलों के बीजों पर कृषि विभाग किसानों को दे रहा अनुदानउत्तर प्रदेश कृषि विभाग किसानों के लिए निरंतर कई प्रोत्साहन योजना और अनुदान कार्यक्रम चला रही है. इसी क्रम में रबी फसल के मद्देनजर योगी सरकार किसानों को 5.50 लाख से अधिक तिलहन के मिनीकिट देकर समृद्ध करेगी. इसके साथ ही उत्पादन की नई तकनीक की जानकारी के लिए कृषि विभाग 7653 किसान पाठशाला भी चलाएगा. गौरतलब है कि रबी फसल में तिलहन की फसलों का क्षेत्रफल एवं उत्पादन खरीफ मौसम की अपेक्षा अधिक होता है. साथ ही रबी के मौसम में फसलों पर कीट एवं व्याधि का संक्रमण भी कम होता है, जिससे तिलहनी फसलों की उत्पादकता अधिक प्राप्त होने की संभावना होती है.
दरअसल, रबी में तिलहनी फसलों से अधिक उत्पादन प्राप्त करने के लिए उत्तर प्रदेश कृषि विभाग द्वारा भी किसानों के लिए कई प्रोत्साहन योजना एवं अनुदान आधारित कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. विशेष रूप से योगी सरकार द्वारा नवीन प्रजातियों के प्रोत्साहन के लिए तिलहनी फसलों के निःशुल्क मिनीकिट, खण्ड प्रदर्शन एवं किसान पाठशाला चलाये जा रहे हैं. सरकार द्वारा चयनित किसानों को अधिकतम प्रति हेक्टेयर 9000 रुपये के अनुदान के साथ ही उत्पादन की नवीन तकनीक के प्रसार के लिए किसान पाठशाला भी चला रही है.
उत्तर प्रदेश के कृषि निदेशक डॉ. पंकज त्रिपाठी ने बताया कि वर्तमान रबी सीजन में 5.50 लाख तिलहन के मिनीकिट, 7653 खंड प्रदर्शन तथा 7653 किसान पाठशाला का आयोजन प्रस्तावित है. किसानों को बीजों पर अनुदान सब्सिडी एटसोर्स अनुदान उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि प्रदर्शन का अनुदान चयनित किसानों के खाते में डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से हस्तांतरित किया जाएगा.
डॉ. त्रिपाठी ने बताया कि प्रदेश सरकार किसानों को अन्नदाता मानकर उनके उत्थान के लिए निरंतर प्रयास कर रही है. इसी क्रम में रबी सीजन में उत्पादन बढ़ाने के लिए किसानों को प्रेरित किया जा रहा है. हाल ही में प्रदेश स्तर पर रबी गोष्ठी भी हुई थी, जिसके माध्यम से हजारों किसानों ने खेती में नवीनीकरण की जानकारी प्राप्त की.
उन्होंने बताया कि किसान बीज शोधन, जैव रसायन व कृषि रक्षा रसायन से बीज शोधित करके ही बोआई करें, जिससे बीज जनित एवं भूमि जनित रोगो के संक्रमण की संभावना नहीं रहती है. इससे फसलों की लागत कम हो जाएगी तथा उत्पादकता में वृद्धि हो सकेगी.
ये भी पढे़ं-
UP में 2,993 क्विंटल मिलावटी दूध, खोया, पनीर, घी और सरसों तेल जब्त, लखनऊ समेत 3 जिलों में FIR दर्ज
डेयरी खोलकर दूध ही नहीं इन चीजों से भी होती है कमाई, पूरा फायदा उठाना सीखिए...
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today