डेयरी खोलकर दूध ही नहीं इन चीजों से भी होती है कमाई, पूरा फायदा उठाना सीखिए...

डेयरी खोलकर दूध ही नहीं इन चीजों से भी होती है कमाई, पूरा फायदा उठाना सीखिए...

डेयरी फार्मिंग करने वाले लोगों को अधिक कमाई के लिए कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होता है. आपको बता दें कि केवल दूध बेचकर कमाई नहीं होती है, इसके लिए और भी चीजें जरूरी हैं, आइए जानते हैं.

Advertisement
डेयरी खोलकर दूध ही नहीं इन चीजों से भी होती है कमाई, पूरा फायदा उठाना सीखिए...डेयरी से अधिक कमाई की टिप्स

पशुपालन अब दूध पीने और मोहल्ले में बेचने तक सीमित नहीं रहा, अब ये भरपूर कमाई का तगड़ा धंधा बनकर उभरा है. कई युवा अच्छी खासी नौकरियां करने के बाद पशुपालन से जुड़े और यहां की संभावनाओं को देखते हुए फुल टाइम पेशा बना लिया. देश में आज भी सबसे ज्यादा लोग दुधारू पशु पालते हैं और डेयरी फार्मिंग करते हैं लेकिन हमने ऐसे भी डेयरी फार्मर्स देखे हैं जो अच्छी कमाई नहीं कर पा रहे हैं. आपको बता दें कि डेयरी से अधिक कमाई करने के लिए उसका पूरा फायदा उठाना चाहिए, डेयरी से मिलने वाली हर चीज से पैसे कमाए जा सकते हैं आइए जान लेते हैं. 

गोबर से कमाई

डेयरी में दूध के बाद सबसे अधिक कमाई गोबर से की जा सकती है. आपको बता दें कि गोबर का इस्तेमाल केवल खाद बनाने तक नहीं है बल्कि इससे कई उपयोगी चीजें बनाई जाती हैं. गोबर से ऑर्गेनिक खाद बनाई जाती है, जिसमें वर्मी कंपोस्ट खास है, आइए जान लें कि इससे और कौन सी चीजें बनाई जाती हैं.

गोकाष्ठ

गोबर से बना गोकाष्ठ लकड़ी का विकल्प होता है. इसका इस्तेमाल जलाने के लिए ईंधन के रूप में किया जाता है. जैसे लकड़ी होती है उसी आकार का गोकाष्ठ भी बनाते हैं और इसे जलाते हैं. कई जगह श्मशान में अब लकड़ी की जगह गोकाष्ठ का इस्तेमाल होने लगा है. 

ये भी पढ़ें: NABARD का बड़ा कदम: AgriSURE फंड से किसानों और स्टार्टअप्स को मिलेगी मदद

घरेलू उपयोग की चीजें

आपको जानकर हैरानी हो सकती है लेकिन गोबर से पेंट और वॉर्निश भी बनाई जाती है. इसके अलावा त्योहारों में मिट्टी वाले दीप की तरह गोबर के दीपक बनाए और बेचे जा रहे हैं, ये चाइनीज लाइटों का ऑप्शन होता है. इको-फ्रेंडली त्योहार होने के साथ इसकी कीमत भी अच्छी-खासी होती है. इसके अलावा गोबर गैस प्लांट बनाकर जलाऊ ईंधन भी बनाया जाता है.

दूध को प्रोसेस कर बेचें

अगर आप डेयरी फार्मिंग करके केवल दूध बेचते हैं तो आप अच्छी कमाई नहीं कर सकते, अधिक कमाई के लिए आपको दूध का प्रोसेस करके बेचना चाहिए, अगर आप दूध से छाछ, दही, पनीर, खोवा, और छेना जैसे डेयरी प्रोडक्ट्स बनाकर बेचते हैं तो अधिक कमाई कर पाएंगे. 

POST A COMMENT