उत्तर प्रदेश में गर्मी अपने चरम पर है और आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश में कोई प्रभावी मौसम प्रणाली सक्रिय न होने और सतही स्तर पर गर्म पछुआ हवाओं के कारण तापमान में तेज वृद्धि दर्ज की गई है. बीते बुधवार को बांदा में अधिकतम तापमान 45.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं प्रयागराज और हमीरपुर जैसे शहरों में भी पारा 44 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है. मौसम विभाग ने ऐसे में प्रदेश के कुछ हिस्सों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है. वहीं IMD ने चेतावनी दी है कि आने वाले 24 घंटों में प्रदेश के तापमान में और वृद्धि हो सकती है. इस बीच यूपी में आने वाले दिनों में मौसम फिर से करवट बदल सकता है. 17 से 21 मई तक प्रदेश में बारिश होने की संभावना जताई गई है.
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 16 मई को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में मौसम साफ रह सकता है. इस दौरान पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर उष्ण लहर होने की संभावना है, जबकि पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर उष्ण लहर और उष्ण रात्रि होने की संभावना जताई गई है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़ और वाराणसी में उष्ण लहर (लू) चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया और उसके आसपास के इलाकों में उष्ण लहर (ऑरेंज अलर्ट) चलने के आसार जताए गए हैं.
इसके साथ ही सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच और लखीमपुर खीरी में लू चलने की संभावना है. साथ ही रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और उसके आसपास के इलाकों में भी उष्ण लहर लू चलने की संभावना है. इसके अलावा मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर और प्रतापगढ़ में उष्ण रात्रि होने की संभावना है.
वहीं बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, अयोध्या, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर और आसपास के इलाकों में उष्ण रात्रि होने की संभावना जताई गई है. प्रदेश में तापमान की बात करे तो अगले 48 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे लगभग 2°C की वृद्धि होने की संभावना है.
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले 24 घंटों में प्रदेश के तापमान में और वृद्धि हो सकती है. 16 मई को लू का असर प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में और अधिक व्यापक हो सकता है, जो धीरे-धीरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक भी पहुंच सकता है. हालांकि 17 मई से पुरवा हवाएं चलने और तराई क्षेत्रों में संभावित बूंदा-बांदी/हल्की बारिश के कारण उत्तर प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में लू की स्थिति में कुछ राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम वैज्ञानिक अतुल सिंह ने बताया कि प्रदेश के दक्षिणी जिलों में 18 मई तक लू का असर बना रह सकता है. इस दौरान कुछ जिलों में रात का तापमान भी बढ़ सकता है.
गर्मी के इस प्रचंड दौर में डॉक्टरों ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे धूप में बाहर निकलने से बचें, पर्याप्त मात्रा में पानी पीते रहें और शरीर को ढककर रखें. बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने की भी सलाह दी गई है.
ये भी पढ़ें-
बेमौसमी बारिश से मंडी में भीगी सैकड़ों किलो हल्दी, किसानों का लाखों का नुकसान
यूपी में 50 लाख गन्ना किसानों की बढ़ेगी कमाई, नया एक्शन प्लान बनाने का CM Yogi ने दिया निर्देश