उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों से लेकर महाराष्ट्र तक में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. दिल्ली में रविवार को हल्की बारिश के आसार हैं. देश के दक्षिणी राज्यों जैसे तेलंगाना में भारी बारिश जारी है. वहीं उत्तर प्रदेश में अब गर्मी और उमस का अहसास होने लगा है. कई राज्यों में भारी बारिश की वजह से नदियों का जलस्तर बढ़ गया है जिसकी वजह से बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं. एक नजर डालते हैं मौसम के हाल पर.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की संभावना है. दिल्ली में शनिवार को पूरे दिन बारिश हुई और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहा, जो मौसम के औसत से 1.5 डिग्री कम है. आईएमडी के अनुसार, अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो मौसम के औसत से 3.7 डिग्री कम है. मौसम विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटों में आयानगर स्टेशन पर औसतन 4.6 मिमी बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग ने बताया कि शाम 5.30 बजे नमी का स्तर 90 प्रतिशत दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने रविवार को आमतौर पर बादल छाए रहने और हल्की बारिश की भविष्यवाणी की है.
उत्तर प्रदेश में अब मॉनसून कमजोर पड़ने लगा है और राज्य के कई हिस्सों में उमस महसूस की जाने लगी है. पिछले कुछ दिनों से राज्य में झमाझम बारिश जारी थी और इस वजह से मौसम ठंडा बना हुआ था. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले 3-4 दिनों तक बारिश की फिलहाल कोई संभावना नहीं है. ऐसे में कई जिलों में तापमान के बढ़ने और तेज गर्मी की आशंका जताई गई है. मौसम विभाग ने 17 अगस्त को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश की आशंका जताई है. मौसम विभाग की मानें तो 21 अगस्त से फिर से मौसम बदल सकता है और पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश हो सकती है.
उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में रविवार को भारी बारिश की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार देहरादून, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जबकि उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और नैनीताल जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. 20 अगस्त तक राज्य में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.
इसी तरह से अगर हिमाचल प्रदेश की बात करें तो पिछले 24 घंटों में हुई तेज बारिश की वजह से जनजीवन खासा प्रभावित है और दो एनएच जिनमें किन्नौर का एनएच-05, कुल्लू में एनएच 305 सहित 374 सड़कें बंद हैं. मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए ताजा पूर्वानुमान के अनुसार 20 अगस्त तक वर्षा से अभी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. आज यानी 17 अगस्त को कांगड़ा, मंडी, शिमला व सिरमौर और 18 अगस्त को कांगड़ा और सिरमौर में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा का यलो अलर्ट जारी किया गया है.
क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र, मुंबई से प्राप्त जानकारी के अनुसार, राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने सूचित किया है कि 16 अगस्त से 21 अगस्त, 2025 के दौरान पूरे राज्य में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. कोंकण और मध्य महाराष्ट्र के घाटों के कुछ इलाकों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है.
मराठवाड़ा में, कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. बिजली गिरने, गरजने और तेज हवाएं (40-50 किमी/घंटा) चलने की भी संभावना जताई गई है. 16 से 20 अगस्त के बीच, कोंकण तट पर 50-60 किमी/घंटा की गति से हवा चलने के साथ समुद्र में उथल-पुथल रहने की संभावना है.
मौसम विभाग की तरफ से मछुआरों को इस दौरान समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है. रायगढ़ जिले में अंबा नदी खतरे के निशान को पार कर गई है. इसी तरह, कुंडलिका नदी और रत्नागिरी जिले में जगबुडी और कोडावली नदियां भी चेतावनी के स्तर से ऊपर पहुंच गई हैं. नागरिकों को इसकी सूचना दे दी गई है. जिला प्रशासन ने बाढ़ के दौरान सुरक्षा के निर्देश जारी किए हैं और सभी से सतर्क रहने का आग्रह किया है.
यह भी पढ़ें-