उत्तर प्रदेश में झमाझम बारिश के बाद अब मॉनसून की गति कमजोर होने लगी है. मौसम विभाग ने सोमवार को कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है. उधर, प्रदेश भर में गरमी और उमस ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है. दिन में तेज धूप के साथ तापमान लगातार बढ़ रहा है और रात के समय भी चिपचिपी गर्मी से लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है. फिलहाल अगले चार दिनों के लिए बारिश को लेकर किसी प्रकार की चेतावनी जारी नहीं की है. जबकि राजधानी लखनऊ में आज सुबह से कड़क धूप निकल गई है.
लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि अगले 4 दिनों तक प्रदेश में कहीं भी भारी बारिश की संभावना नहीं है. 18 अगस्त यानी सोमवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों तथा पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं, लेकिन भारी बारिश की कोई संभावना नहीं है.
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि 18 अगस्त को यूपी के मेरठ, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर और बुलंदशहर जैसे प्रमुख जिलों में हल्की बारिश के आसार हैं. वहीं, पूर्वी यूपी में भी वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर, जौनपुर, बलिया और मिर्जापुर में हल्की बारिश का अनुमान है. उन्होंने बताया कि 19, 20 और 21 अगस्त को भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों और पूर्वी हिस्सों में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. साथ ही गरज चमक के साथ बौछारें भी पड़ सकती है.
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी में बने दो निम्नदाब क्षेत्रों के कारण मॉनसून द्रोणी अपनी सामान्य स्थिति से काफी दक्षिण की ओर चली गई है. इसके साथ ही प्रदेश में फिलहाल कोई सक्रिय मौसम तंत्र मौजूद नहीं है. इसी कारण अगले 3-4 दिनों तक मॉनसूनी गतिविधियां कमजोर बनी रहेंगी.
यूपी में अब बारिश का दौर कम होता दिखा रहा है, 18 अगस्त को प्रदेश के ज़्यादातर हिस्सों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. इस दौरान तापमान में कोई ख़ास बदलाव नहीं आएगा. जहां एक तरफ उमस भरी गर्मी ने लोगों को बेचैन कर दिया. वहीं मौसम का असर लोगों के सेहत पर भी पड़ रहा है. अस्पतालों में मरीजों की लंबी-लंबी लाइन देखने को मिल रही है.
ये भी पढे़ं-
नक़ली कीटनाशक से जली सोयाबीन की फसलें, औचक निरीक्षण करने पहुंचे शिवराज; सख्त कार्रवाई के दिए आदेश
बरसात में मुर्गियों की इस तरह करें देखभाल, तेजी से बढ़ेगा वजन और कमाई