उत्तर प्रदेश में मॉनसून का रुख एक बार फिर बदलने वाला है. फिलहाल प्रदेश में कोई मजबूत मौसम प्रणाली सक्रिय नहीं है. इसी कारण 21 अगस्त तक भारी वर्षा की संभावना नहीं है. हालांकि, पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. वहीं उमस भरी गर्मी का सिलसिला जारी रहने वाला है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, प्रदेश में 23 और 24 अगस्त को भारी से बहुत भारी बारिश होने का अलर्ट जारी है. उधर, राजधानी लखनऊ में आज मौसम साफ रहेगा और चटक धूप निकलने के आसार हैं. जबकि 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है.
लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 19 अगस्त यानी मंगलवार को पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश होने की संभावना है. साथ ही गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार जताए गए हैं. उन्होंने बताया कि आज सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा और मुरादाबाद के आसपास के इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है.
आगरा, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, झांसी, महोबा, ललितपुर, कन्नौज, हरदोई, बहराइच, श्रावस्ती, मेरठ, मथुरा, हाथरस, बांदा, हमीरपुर, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर और बस्ती में गरज के साथ छिटपुट बौछारें पड़ सकती हैं.
इसी तरह 20 अगस्त को भी प्रदेश के दोनों हिस्सों में कुछ स्थानों पर ही बारिश होने की संभावना है, जबकि 21 अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर बारिश व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. जबकि 19 अगस्त से लेकर 21 अगस्त तक कहीं भी भारी बारिश होने का अलर्ट नहीं जारी किया गया है.
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि 22 अगस्त से प्रदेशवासियों को इस भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है. इस दौरान दोनों हिस्सों में कहीं- कहीं पर भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं 23 और 24 अगस्त को प्रदेश में झमाझम बारिश हो सकती है.
ये भी पढे़ं-
Weather News: 21 अगस्त से फिर बदलेगा मौसम, बिहार में भारी बारिश को लेकर अलर्ट
Fish Farming: 24 तालाब और 2 नर्सरी बनाकर लाखों में कमाई, पढ़ें- बाराबंकी के असलम की सफल कहानी
लैंड पूलिंग पॉलिसी की वापसी से किसानों में खुशी, 24 अगस्त को समराला में होगी विजय रैली