Weather News: दिल्‍ली समेत उत्तर भारत में ठंड का अहसास, महाराष्‍ट्र में नवंबर में भी जारी बारिश 

Weather News: दिल्‍ली समेत उत्तर भारत में ठंड का अहसास, महाराष्‍ट्र में नवंबर में भी जारी बारिश 

मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक बारिश का कोई अनुमान नहीं है. ऐसे में प्रदूषण से राहत मिलने के भी असर बेहद कम नजर आ रहे हैं. आईएमडी के ताजा बुलेटिन के अनुसार सात नवंबर तक राजधानी का अधिकतम तापमान 28 डिग्री से 30 डिग्री के बीच रहेगा. वहीं न्‍यूनतम तापमान में गिरावट होगी और यह 15 डिग्री तक पहुंच सकता है.

Delhi-NCR weather Forecast (File Photo- ITG)Delhi-NCR weather Forecast (File Photo- ITG)
क‍िसान तक
  • New Delhi ,
  • Nov 02, 2025,
  • Updated Nov 02, 2025, 9:25 AM IST

नवंबर के महीने की शुरुआत होते ही दिल्‍ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के अलग-अलग हिस्‍सों ठंड का अहसास होने लगा है. उत्तर प्रदेश समेत हरियाणा, पंजाब और राजस्‍थान जैसे राज्‍यों में अब ठंड का अहसास होने लगा है. वहीं मौसम विभाग (आईएमडी) ने अगले कुछ दिनों में देश के उत्तरी भागों में बारिश का अलर्ट भी जारी किया है. दूसरी ओर दिल्‍ली में बढ़ते एक्‍यूआई ने भी नई मुसीबत पैदा कर दी है. एक नजर डालिए अगले कुछ दिनों तक कैसा रहेगा मौसम का हाल. 

AQI हुआ और खराब 

रविवार को राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स (AQI)और खराब हो गया. यह 2 नवंबर रविवार को ‘खराब’ कैटेगरी में आ गया है.  कुल एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) रीडिंग 413 रही, जबकि एक दिन पहले यह 303 थी. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के डेटा के मुताबिक, दिल्ली के कई मॉनिटरिंग स्टेशनों पर दर्ज AQI ‘बहुत खराब’ था, जबकि कुछ स्टेशनों पर हवा की क्वालिटी ‘खराब’ भी दर्ज की गई.  वजीरपुर में सबसे ज्यादा 432 AQI दर्ज किया गया.

मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक बारिश का कोई अनुमान नहीं है. ऐसे में प्रदूषण से राहत मिलने के भी असर बेहद कम नजर आ रहे हैं. आईएमडी के ताजा बुलेटिन के अनुसार सात नवंबर तक राजधानी का अधिकतम तापमान 28 डिग्री से 30 डिग्री के बीच रहेगा. वहीं न्‍यूनतम तापमान में गिरावट होगी और यह 15 डिग्री तक पहुंच सकता है. आसमान ज्‍यादातर साफ रहेगा. कई जगहों पर स्मॉग/हल्का कोहरा और सुबह-सुबह के समय कुछ जगहों पर हल्का कोहरा रहेगा. 

यूपी में होगी बारिश, पहाड़ों पर बर्फ 

मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अगले कुछ दिनों तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है. 5 नवंबर तक राज्य में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. कानपुर, इटावा, बाराबंकी, अयोध्या, बलिया, बहराइच, प्रयागराज और गोरखपुर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं पहाड़ी राज्‍यों जैसे उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश  में नवंबर की शुरुआत ड्राई यानी शुष्क मौसम के साथ होगी. पांच नवंबर से इन राज्यों में मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है. मौसम विभाग ने उत्तराखंड के चमोली, उत्तरकाशी, बागेश्वर, रूद्र प्रयाग और पिथौरागढ़ में भारी बारिश के साथ बर्फबारी होने का अनुमान लगाया है. 

राजस्‍थान में बारिश के साथ गिरेगा पारा 

राजस्थान के भी कई इलाकों में बारिश होने व तापमान में और गिरावट आने का अनुमान है. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार अरब सागर की खाड़ी में बना अवदाब आज कमजोर होकर 'वेल मार्क लो प्रेशर एरिया' (डब्ल्यूएमएम) में बदल गया है. इसके असर से एक व दो नवंबर को उदयपुर, कोटा संभाग में छुटपुट स्थानों पर हल्की बारिश होने और बाकी ज्‍यादातर हिस्‍सों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. वहीं तीन नवंबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. इससे जोधपुर, उदयपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग के कुछ भागों में तीन-चार नवंबर को मेघगर्जन के साथ हल्की-मध्यम बारिश हो सकती है. इस दौरान बीकानेर संभाग के क्षेत्रों में भी आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है. राज्य के अधिकांश भागों में पांच नवंबर से आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रहने तथा उत्तरी हवाओं के प्रभाव से न्यूनतम तापमान में दो-चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट होने की पूरी संभावना है. 

नवंबर में बरस रहे बादल 

महाराष्‍ट्र में नवंबर के महीने में भी बारिश का दौर जारी है. रविवार सुबह से ही मुंबई और उसके आस-पास के इलाकों में बारिश हो रही है. इस बीच, राज्य के बाकी हिस्सों में भी बारिश की संभावना जताई जा रही है. आज दक्षिण कोंकण, मध्य महाराष्‍ट्र, मराठवाड़ा में कुछ जगहों पर बिजली कड़कने के साथ बारिश की संभावना है. आईएमडी ने राज्‍य के 12 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. 

यह भी पढ़ें- 


 

MORE NEWS

Read more!