Weather News: दिल्ली-NCR में आज हो सकती है हल्‍की बारिश, राजस्‍थान में जारी बारिश 

Weather News: दिल्ली-NCR में आज हो सकती है हल्‍की बारिश, राजस्‍थान में जारी बारिश 

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक मुख्य सतही हवा दक्षिण पूर्व दिशा से अधिकतम 10 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी. मौसम में अचानक ठंड बढ़ने और हवा की रफ्तार कम होने के चलते उत्तर पश्चिम की हवाओं के साथ आए प्रदूषण के कारण और लोकल प्रदूषण घटक मिलाकर अगले कुछ दिनों तक दिल्ली NCR में स्मॉग का खतरा न सिर्फ बरकरार रहेगा बल्कि बढ़ भी सकता है.

delhi weatherdelhi weather
क‍िसान तक
  • New Delhi ,
  • Nov 04, 2025,
  • Updated Nov 04, 2025, 8:55 AM IST

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आज अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में गरज के साथ बिजली और तेज हवाओं के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान लगाया है. आंध्र प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, तेलंगाना और उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर भी इसी तरह का मौसम रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने अंडमान सागर, पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों और उत्तर-पूर्वी बंगाल की खाड़ी के आसपास के इलाकों में भी तूफानी मौसम की भविष्यवाणी की है. 

नहीं मिलेगी प्रदूषण से निजात 

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण कम होने का नाम नहीं ले रहा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में वायु गुणवत्ता अब भी बेहद खराब श्रेणी में बनी हुई है. आज सुबह 7 बजे औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 309 दर्ज किया गया. वहीं अगर मौसम की बात करें तो दिल्‍ली-एनसीआर में आज आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य 1-3 डिग्री सेल्सियस तक अधिक रहेगा. 

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक मुख्य सतही हवा दक्षिण पूर्व दिशा से अधिकतम 10 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी. मौसम में अचानक ठंड बढ़ने और हवा की रफ्तार कम होने के चलते उत्तर पश्चिम की हवाओं के साथ आए प्रदूषण के कारण और लोकल प्रदूषण घटक मिलाकर अगले कुछ दिनों तक दिल्ली NCR में स्मॉग का खतरा न सिर्फ बरकरार रहेगा बल्कि बढ़ भी सकता है. मौसम की वजह से भी दिल्ली तो अगले कुछ दिनों तक भारी प्रदूषण से निजात नहीं मिलेगी.

पहाड़ों पर गिरेगी बर्फ

मौसम विभाग का कहना है कि आज यानी मंगलवार को और कल यानी बुधवार को वेस्‍टर्न डिस्‍टर्बेंस उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है. इसकी वजह से जम्मू कश्मीर लद्दाख हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बिजली के साथ गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसी के साथ हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में ठंड और बढ़ेगी. मौसम विभाग के अनुसार चार और पांच नवंबर को पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में कई जगहों पर बारिश तो पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की संभावना है. आईएमडी की मानें तो हिमालय क्षेत्र में आज और कल बर्फबारी हो सकती है जिसके चलते तापमान और नीचे गिरेगा. 

राजस्‍थान में बारिश से गिरा तापमान 

मौसम विभाग के मुताबिक आज और कल पंजाब और हरियाणा के कई इलाकों में हल्की बारिश भी हो सकती है जिससे इन इलाकों में प्रदूषण का स्तर कम हो सकता है. वहीं राजस्थान में भी मौसम ने करवट ली है. सोमवार को उदयपुर, जोधपुर, पाली और भीलवाड़ा में हुई बारिश हुई जिसकी वजह से तापमान में गिरावट देखी गई. राज्‍य में बारिश की वजह से ठंड का असर भी बढ़ गया है. मौसम विभाग ने मंगलवार यानी 5 नवंबर को भी आज भी राज्य के कई जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. 

वेस्‍टर्न डिस्‍टर्बेंस के प्रभाव से अगले दो दिनों तक कई संभागों में मेघगर्जन, तेज हवाओं और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. जयपुर में सुबह से ही हल्की फुहारों का दौर शुरू हो गया है. तापमान की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 35.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सीकर में 11.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें- 

MORE NEWS

Read more!