बाराबंकी में 13.5℃ पहुंचा तापमान, जानें कार्तिक पूर्णिमा के दिन कैसा रहेगा यूपी का मौसम

बाराबंकी में 13.5℃ पहुंचा तापमान, जानें कार्तिक पूर्णिमा के दिन कैसा रहेगा यूपी का मौसम

UP Weather Today News: मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, राजधानी लखनऊ में बुधवार को मौसम साफ रहेगा, जबकि दिन के समय हल्का धुंध दिखने की संभावना है, लेकिन दिन चढ़ने के साथ मौसम पूरी तरह सामान्य होगा. आज जहां अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम 18 डिग्री सेल्सियस के करीब होगा.

उत्तर प्रदेश में बारिश के बाद अब तेजी से ठंड दस्तक देने वाली है (Image-Social media)उत्तर प्रदेश में बारिश के बाद अब तेजी से ठंड दस्तक देने वाली है (Image-Social media)
क‍िसान तक
  • LUCKNOW,
  • Nov 05, 2025,
  • Updated Nov 05, 2025, 7:11 AM IST

उत्तर प्रदेश में मौसम अब तेजी से बदलने लगा है. प्रदेश में न्यूनतम तापमान लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं बाराबंकी में सबसे कम 13.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया है, जबकि कानपुर, इटावा और मुजफ्फरनगर में यह करीब 14 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज हुआ. आईएमडी के मुताबिक, प्रदेश के सभी जिलों में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ चुका है. आइये जानते हैं कि कार्तिक पूर्णिमा और गुरुनानक जयंती के दिन यूपी में कैसा रहेगा मौसम.

10 नवंबर तक कैसा रहेगा यूपी का मौसम

लखनऊ के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 5 नवंबर (बुधवार) को प्रदेश में मौसम साफ रह सकता है. इस तरह पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क बना रह सकता है. उन्होंने बताया कि कहीं भी बारिश व तेज झोंकेदार हवा चलने की संभावना नहीं है. वहीं 6 और 7 नवंबर को भी प्रदेश में मौसम शुष्क रह सकता है. इसी क्रम में 8, 9 और 10 नवंबर को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में मौसम शुष्क बना रह सकता है. इस तरह अगले एक हफ्ते तक प्रदेश के लिए किसी तरह की कोई चेतावनी नहीं जारी हुई है.

हल्का कोहरा और धुंध का अलर्ट

मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, राजधानी लखनऊ में बुधवार को मौसम साफ रहेगा, जबकि दिन के समय हल्का धुंध दिखने की संभावना है, लेकिन दिन चढ़ने के साथ मौसम पूरी तरह सामान्य होगा. आज जहां अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम 18 डिग्री सेल्सियस के करीब होगा. इसके अलावा गाजियाबाद, मथुरा, झांसी,  ललितपुर, अलीगढ़, वाराणसी,  मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली,  प्रयागराज, प्रतापगढ़, आजमगढ़, गाजीपुर, बलिया,गोरखपुर, अयोध्या, बस्ती, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, रायबरेली, रामपुर , बरेली सहित यूपी के अन्य जिलों में आज मौसम में कोई खास बदलाव की उम्मीद नहीं है. कुछ जिलों में सुबह के समय हल्का कोहरा और धुंध दिखाई देगा.

तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट

मौसम केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि वर्तमान पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव समाप्त होने के बाद 5 नवंबर से प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. उन्होंने बताया कि आने वाले 3 दिनों में न्यूनतम तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है. वहीं अधिकतम तापमान में शुरुआती दिनों में कोई खास बदलाव नहीं होगा, लेकिन उसके बाद 2-3 डिग्री की कमी संभव है.

ये भी पढ़ें-

बिहार में योगी आदित्यनाथ बोले, 'महागठबंधन के पास 3 बंदर'

Explained: क्या है एफ्लाटॉक्सिन, जिसकी वजह से इंडोनेशिया ने भारत की मूंगफली पर लगाया बैन?

योगी सरकार का तोहफा: धान कुटाई पर 1% रिकवरी छूट, किसानों को होगा सीधा फायदा

MORE NEWS

Read more!