UP में अब बारिश के बाद कोहरे और धुंध का अलर्ट, बढ़ने वाली है सर्दी, जानें 3 नवंबर को कैसा रहेगा मौसम?

UP में अब बारिश के बाद कोहरे और धुंध का अलर्ट, बढ़ने वाली है सर्दी, जानें 3 नवंबर को कैसा रहेगा मौसम?

UP Weather News: यूपी में हवाओं का दौर बदल चुका है. प्रदेश में अब पछुआ हवाएं चल रही है. जिसके कारण अलग-अलग जिलों में अधिकतम तापमान में उछाल आएगा. सोमवार को राजधानी लखनऊ में मौसम साफ होगा. आज तहां अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम 18 डिग्री सेल्सियस के करीब होगा.

 उत्तर प्रदेश में अब होगी कोहरे की शुरुआत (Image-Social media) उत्तर प्रदेश में अब होगी कोहरे की शुरुआत (Image-Social media)
क‍िसान तक
  • LUCKNOW,
  • Nov 03, 2025,
  • Updated Nov 03, 2025, 7:25 AM IST

उत्तर प्रदेश में मोंथा चक्रवात के कारण पूर्वी यूपी के साथ पश्चिमी यूपी के कई जिलों में लगातार बारिश का सिलसिला देखने को मिला था, वो सिलसिला अब पूरी तरह से थम गया है. लखनऊ के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक, सुबह के समय कोहरा और धुंध नजर आएगा. मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 3 नवंबर (सोमवार) को प्रदेश को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रह सकता है. इस दौरान कहीं-कहीं पर छिछला से मध्यम कोहरा छाने की संभावना जताई गई है. हालांकि इस अवधि में प्रदेश में कहीं भी बारिश होने की संभावना नहीं है, ना ही तेज झोंकेदार हवा चलने की कोई उम्मीद है.

यूपी में बढ़ने वाली है ठंड

उन्होंने बताया कि मोंथा चक्रवात के बाद प्रदेश में अगले एक सप्ताह तक बारिश की कोई संभावना नहीं है, हालांकि सुबह के समय धुंध और कोहरे की स्थिति बने रहने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक के अनुसार,  पिछले 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 6 से 8 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिससे तापमान अब सामान्य के करीब पहुंच गया है.

यूपी में चलेंगी पछुआ हवाएं 

यूपी में हवाओं का दौर बदल चुका है. प्रदेश में अब पछुआ हवाएं चल रही है. जिसके कारण अलग-अलग जिलों में अधिकतम तापमान में उछाल आएगा. सोमवार को राजधानी लखनऊ में मौसम साफ होगा. आज तहां अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम 18 डिग्री सेल्सियस के करीब होगा.

कैसा रहेगा आने वाला मौसम?

वहीं 4 नवंबर को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इसी तरह 5 और 6 नवंबर को भी प्रदेश में मौसम साफ रहने के आसार जताए गए हैं. उधर, 7 और 8 नवंबर को प्रदेश में मौसम साफ रहने की उम्मीद है. मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि आने वाले दिनों में तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. 

ये भी पढे़ं-

Bacchu Kadu: “कृषि कर्जमाफी पर सरकार को झुकाया तो ट्रोल कर रहे,” बच्चू कडू ने किसानों से की ये बड़ी अपील

नवंबर में रबी फसल की बुवाई: किसानों के लिए आसान और लाभकारी टिप्स, ऐसे करें खेती

तेज हवा, बेमौसमी बारिश ने मध्य प्रदेश के किसानों को रूलाया, कटाई से पहले ही फसलें तबाह

MORE NEWS

Read more!