यूपी में भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों के लिए हो जाइए तैयार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

यूपी में भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों के लिए हो जाइए तैयार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

UP Weather Today: लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज समेत कई जिलों में अधिकतम तापमान 40℃ के पार पहुंच गया है. वाराणसी बीएचयू में सबसे ज्यादा 42.8℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. जबकि प्रयागराज में 42.5℃, लखनऊ में 40.9℃, गोरखपुर में 41.8℃ और गाजीपुर में 41.5℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

यूपी में 14 मई से लू का कहर होगा शुरू (Photo-Social Media)यूपी में 14 मई से लू का कहर होगा शुरू (Photo-Social Media)
नवीन लाल सूरी
  • LUCKNOW,
  • May 12, 2025,
  • Updated May 12, 2025, 7:40 AM IST

उत्तर प्रदेश में अब फिर हीट वेव का कहर दिखाई देगा. मौसम विभाग की ओर से इसको लेकर अलर्ट जारी हुआ है. अनुमान है कि 14 मई से प्रदेश के कई जिलों में लू के थपेड़े चलेंगे और तापमान भी 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा.इसकी वजह से प्रदेश में गर्मी का प्रकोप बढ़ सकता है. लखनऊ के मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि अगले 4-5 दिनों में 2-4℃ तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. जिसकी वजह से 14 मई से प्रदेश में लू जैसी स्थिति पैदा हो सकती है. फिलहाल 12 मई यानी सोमवार को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से मौसम साफ रह सकता है. इस दौरान बारिश और झोंकेदार हवा चलने की कोई संभावना नहीं है. दिन के समय तेज धूप का सामना करना पड़ सकता है.

मौसम विभाग ने बताया किन जिलों में 'बरसेगी आग'

IMD के मुताबिक, सोमवार को बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर और बस्ती जिले में ताप सूचकांक मध्यम रहने की संभावना है.

साथ ही कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर में भी ताप सूचकांक मध्यम रहने की संभावना है.

इसी तरह सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, गौतमबुद्धनगर, बुलन्दशहर, अलीगढ, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनोर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर जिले में ताप सूचकांक मध्यम रह सकता है.

तापमान में 2-4℃ की बढ़ोतरी

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक प्रदेश के तापमान में 2-4℃ की बढ़ोतरी के परिणाम स्वरूप प्रदेश के पूर्वी और तराई इलाकों में दिए गए चेतावनी चित्र के अनुसार 14 मई से कहीं-कहीं उष्ण लहर (लू) की परिस्थितियां उत्पन्न हो सकती है. साथ ही उसके बाद इसमें बढ़ोत्तरी होने की संभावना है. 

वाराणसी-प्रयागराज में चढ़ा पारा

वहीं लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज समेत कई जिलों में अधिकतम तापमान 40℃ के पार पहुंच गया है. वाराणसी बीएचयू में सबसे ज्यादा 42.8℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. जबकि प्रयागराज में 42.5℃, लखनऊ में 40.9℃, गोरखपुर में 41.8℃ और गाजीपुर में 41.5℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. वहीं, राजधानी लखनऊ, कानपुर, झांसी, आगरा समेत कई जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के करीब रहा.

किसानों की फसलों पर पड़ेगा असर

गर्मी में अचानक बढ़ोत्तरी का असर फसलें, सब्जियां और पशुपालन पर भी पड़ सकता है. किसानों को सलाह दी गई है कि वे खेतों में सिंचाई की व्यवस्था बनाए रखें और पशुओं के लिए ठंडी छांव और पानी की व्यवस्था करें.

गर्मी से बचाव के लिए सलाह

मौसम विभाग ने आम जनता को सलाह दी है कि वह अनावश्यक रूप से धूप में बाहर न निकलें, हल्के कपड़े पहनें, पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं और दोपहर 12 से 4 बजे के बीच घर से निकलने से परहेज करें. लू की स्थिति विशेषकर बुजुर्गों, बच्चों और पहले से बीमार लोगों के लिए खतरनाक साबित हो सकती है.

ये भी पढे़ं-

4 दिन पहले केरल में होगी मॉनसून की एंट्री, खरीफ की बुवाई में किसानों को मिलेगी बड़ी मदद 

वर्मी कंपोस्‍ट से 4 लाख रुपये कमाते हैं राजेंद्र, गाय के गोबर से बनाते हैं 1000 क्विंटल खाद

 

MORE NEWS

Read more!