उत्तर प्रदेश में जल्द ही मौसम का मिजाज बदलने वाला है. उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होगी. इसके साथ ही की क्षेत्रों में घने कोहरे की वजह से लोगों को आवागमन में परेशानी होगी. वहीं, मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार 3 फरवरी से प्रदेश में गरज चमक के साथ बारिश शुरू हो सकती है. 5 फरवरी को प्रदेश के दोनों हिस्सों में बारिश का अलर्ट जारी हुआ है. IMD की ओर से जारी ताजा अपडेट के मुताबिक 31 जनवरी को यूपी के अलग अलग स्थानों पर सुबह के समय घना कोहरा दिखाई देगा. इसको लेकर मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. सहारनपुर से बलिया तक करीब 30 से ज्यादा जिलों में सुबह या देर रात के समय कोहरा छाया रहेगा.
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 31 जनवरी यानी शुक्रवार को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम साफ रह सकता है. हालांकि, इस अवधि में प्रदेश के दोनों हिस्सों के तराई बेल्ट में कहीं-कहीं पर घना से ज्यादा घना कोहरा छाने की संभावना जताई गई है. वहीं, प्रदेश में बारिश होने की तारीख में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. फरवरी महीने में 2 पश्चिमी विक्षोभ के अलावा बंगाल की खाड़ी में भी हलचल दिखाई दे रही है. उन्होंने बताया कि 3 फरवरी से प्रदेश में बारिश शुरू हो सकती है. 5 फरवरी को प्रदेश के दोनों हिस्सों में बारिश का अलर्ट जारी हुआ है.
मौसम विभाग के मुताबिक, सहारनपुर से बलिया तक करीब 30 से ज्यादा जिलों में सुबह या देर रात के समय कोहरा छाया रहेगा. देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, कुशीनगर, बरेली, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर और बलरामपुर जिले में घना से अत्यधिक घना कोहरा छाने की संभावना है. श्रावस्ती, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, बरेली, पीलीभीत,आजमगढ़, मऊ, बलिया, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या और अम्बेडकरनगर में घना कोहरा छा सकता है. सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, अमरोहा, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और उसके आसपास के इलाकों में भी घना कोहरा छाने की उम्मीद जताई गई है.
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया की फरवरी महीने की शुरुआत में ही दो पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत को प्रभावित करेंगे. जिसके कारण यूपी में काले बादल छाए रहेंगे और हल्की बूंदाबांदी भी होगी. हालांकि इस दौरान तापमान में कोई खास बदलाव के आसार नहीं दिखाई दें रहे हैं.
यूपी के लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक गुरुवार को यूपी में सबसे कम तापमान अयोध्या में रिकॉर्ड किया गया. यहां न्यूनतम तापमान 5.0 डिग्री सेल्सियस रहा. जो बुधवार की अपेक्षा 1.5 डिग्री सेल्सियस कम रहा. वहीं, प्रयागराज में सबसे ज्यादा तापमान 27.0 डिग्री सेल्सियस रहा. वाराणसी, लखनऊ और प्रयागराज में भी तापमान इसी के आसपास रिकॉर्ड किया गया है.
ये भी पढ़ें-
कश्मीर में भीषण ठंड का दौर 'चिल्लई कलां' खत्म, बादल छाने से बारिश की उम्मीद बढ़ी
अमेरिकी मौसम एजेंसी ने बताया कब तक दिखेगा ला-नीना का असर, जानें कैसा होगा मौसम