उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. एक बार फिर यूपी के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. आईएमडी के मुताबिक, प्रदेश में 24 अक्टूबर से पूर्वी हिस्से में मौसम के बदलने की संभावना जताई गई है. हालांकि, अभी सूबे में किसी तरह के बदलाव की संभावना नहीं है. मौसम जैसा है, वैसा ही अगले कुछ दिनों तक बना रह सकता है. दिन में आम जनता को धूप का सामना करना पड़ सकता है, जबकि रात में हल्की-हल्की ठंड का एहसास हो सकता है.
मौसम विभाग के अनुसार 21 अक्टूबर यानी सोमवार को यूपी के पूर्वी और पश्चिमी हिस्से में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इस दौरान आसमान भी साफ रहेगा. इस अवधि में बारिश को लेकर कोई चेतावनी नहीं जारी की गई है.
आंचलिक विज्ञान केंद्र लखनऊ के मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि अगले 24 घंटे के दौरान मौसम साफ रहने वाला है. इस अवधि में किसी तरह की कोई चेतावनी नहीं जारी हुई है. पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में मौसम शुष्क रहने की बात कही जा रही है. इसी तरह 22 और 23 अक्टूबर को भी प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में मौसम शुष्क रहने के आसार जताए गए हैं. वहीं, 24 अक्टूबर से प्रदेश में मौसम बदलने की संभावना जताई गई है. पश्चिमी यूपी में मौसम साफ रहेगा, लेकिन इस अवधि में पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है. ये सिलसिला अगले कुछ दिनों तक रह सकता है.
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को छोड़कर अगले दो दिन प्रदेश में मौसम साफ रहने वाला है. उसके बाद पूर्वी यूपी में हल्की बारिश हो सकती है. हालांकि, इस अवधि में पश्चिमी यूपी में मौसम साफ रह सकता है. वहीं, रविवार को मुजफ्फरनगर में 18.3 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया है. साथ ही मेरठ में 19.5℃, नजीबाबाद में 19℃, गाजीपुर में 19℃ और अयोध्या में 19℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. इसके अलावा प्रयागराज में 37.7℃, झांसी में 36.5℃, हमीरपुर में 36.2℃, फुरसतगंज में 35.8℃, वाराणसी बीएचयू में 35℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. IMD के अनुसार अगले 5 दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव आने के आसार नहीं है.
मौसम विभाग के अनुसार इस बार ठंड के सीजन में उत्तर भारत में सामान्य से अधिक सर्दी पड़ने की संभावना है. जिसके पीछे वजह ला नीना है. इस बार उत्तर प्रदेश में भी कड़ाके की सर्दी पड़ने वाली है. अक्टूबर के आखिरी से प्रदेश में हल्की ठंड की शुरुआत हो जाएगी. जिसके बाद नवंबर में तापमान धीरे-धीरे नीचे लुढ़केगा. दिसंबर-जनवरी के महीने में तापमान तेजी से कम होगा. जिससे ठंड में इजाफा होगा.