Weather Update: यूपी में शीतलहर और ठंड का कहर, मौसम विभाग ने बताया कब मिलेगी राहत 

Weather Update: यूपी में शीतलहर और ठंड का कहर, मौसम विभाग ने बताया कब मिलेगी राहत 

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में अगले 48 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान 4-5 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 12-14 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. ऐसे में आइए जानते हैं आज प्रदेशभर में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज-   

यूपी में ठंड और शीतलहर का कहर जारी (सांकेतिक तस्वीर)यूपी में ठंड और शीतलहर का कहर जारी (सांकेतिक तस्वीर)
क‍िसान तक
  • Noida ,
  • Jan 08, 2023,
  • Updated Jan 08, 2023, 9:51 AM IST

मौसम विभाग के अनुसार रविवार यानि 8 जनवरी को भी देश के उत्तर-पश्चिम के सभी राज्यों में ठंड और शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में अभी भी कड़ाके की ठंड से राहत नहीं मिलेगी. साथ ही रविवार और सोमवार को शीतलहर चलने की संभावना जताई गई है. सुबह के वक्त कोहरे के बाद दिन के तापमान में थोड़ी गिरवाट दर्ज की सकती है. हालांकि 11 जनवरी के बाद से मौसम में थोड़ा सा बदलाव देखने को मिलेगा. वही मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में अगले 48 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान 4-5 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 12-14 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. ऐसे में आइए जानते हैं आज प्रदेशभर में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज-   

उत्तर प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप जारी 

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड, रूहेलखंड और पश्चिमी इलाकों के दो दर्जन जिलों में बीते 24 घंटों से शीतलहर जारी है. कड़ाके की ठंड के बीच मौसम विभाग ने रविवार को भी इन इलाकों के 15 जिलों में अत्यधिक ठंड रहने की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के लखनऊ केन्द्र से सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, अलीगढ़, मथुरा, आगरा, इटावा, फिरोजाबाद, एटा, मैनपुरी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, महोबा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर में बीते 24 घंटों के दौरान शीतलहर का प्रकोप होने की चेतावनी जारी की गयी थी.

ये भी पढ़ें: दीपावली से अधिक नए साल पर प्रदूषण, जनवरी के पहले हफ्ते सांस लेने लायक नहीं रही हवा

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक रविवार को प्रदेश के हाथरस, जालौन, झांसी, महोबा, हमीरपुर, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, बदायूं, बिजनौर, सहारनपुर, शामली और मुजफ्फरनगर में पूरे दिन कड़ाके की सर्दी रहेगी. नोएडा और गाजियाबाद सहित इन जिलों में आज घना कोहरा भी छाये रहने की चेतावनी जारी की गयी है.

मौसम विभाग ने रविवार को सुबह साढ़े पांच बजे प्रदेश के पश्चिमी एवं पूर्वी इलाकों में घने कोहरे के कारण दृश्यता स्तर में कोई सुधार नहीं होने की जानकारी दी है. प्रदेश में आगरा में आज भी दृश्यता का स्तर शून्य पर बना हुआ है. वहीं बरेली में दृश्यता स्तर 25 और लखनऊ में 50 पर बरकरार है. इन इलाकों में बीते 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में भी कोई वृद्धि दर्ज नहीं की गयी है. इस दौरान पश्चिमी जोन स्थित बरेली में अधिकतम तापमान 11.9 डिग्री सेल्सियस और उरई में 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि पूर्वी जोन स्थित लखनऊ में 13.6 डिग्री सेल्सियस, गोरखपुर में 10.3 डिग्री से और बहराइच में अधिकतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 

इसके मद्देनजर विभाग ने शीतलहर के प्रकोप वाले इन सभी जिलों में लोगों को ठिठुरन भरी सर्दी से बचने एवं किसानों को फसलों की सुरक्षा के लिये एहतियाती उपाय करने का परामर्श जारी किया है.
 

ये भी पढ़ें:  

MORE NEWS

Read more!