उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज फिर बिगड़ चुका है. आज दोपहर 12:00 बजे से ही राजधानी लखनऊ में तेज धूल भरी आंधियां चल रही हैं. उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में हल्की बारिश भी देखने को मिली है. पूर्वांचल में भी आंधी चलने की आशंका जताई गई है. मौसम वैज्ञानिक अमरेंद्र यादव ने बताया आगामी दो मई तक मौसम में इसी तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे. उत्तर प्रदेश के पूर्वी पश्चिमी और मध्य सभी हिस्सों में बादल छाए रहने के साथ-साथ बारिश और कहीं-कहीं ओले गिरने की संभावना है. ऐसे में किसानों को विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है. आम की फसल को इस आंधी और हवाओं से नुकसान की आशंका भी जताई गई है.
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से फिर से मौसम में बदलाव हुआ है. पिछले 24 घंटों में कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश हुई है और तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. यूपी मौसम विभाग ने शुक्रवार को 30 जिलों में बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया है. विभाग के मुताबिक, शुक्रवार से 30 अप्रैल के बीच मौसम ज्यादा खराब रहने की आशंका है. इस दौरान आंधी, ओले के साथ बारिश और बिजली गिरने की भी आशंका है... साथ ही 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की भी आशंका जताई गई है. जिससे आम के किसानों को नुकसान होने की आशंका है.
ये भी पढ़ें:- Maharashtra: कहीं मंडप पर गिरे ओले, कहीं पूरी फसल बर्बाद, इस जिले में कहर बन रही बारिश
उत्तर प्रदेश के मौसम विभाग के अनुसार, आज यानी शुक्रवार को आगरा, मेरठ, बिजनौर, रामपुर, अमरोहा, संभल, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, फिरोजाबाद, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, एटा, हाथरस, बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, बागपत, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मुरादाबाद, कासगंज, इटावा, औरैया, फर्रुखाबाद और रायबरेली में गरज चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग द्वारा किसानों के लिए सतर्क रहने की सलाह दी गई है. खास करके आम के किसानों के लिए क्योंकि आम की फसल अब लगभग तैयार ही होने वाली है और तेज हवा और ओलावृष्टि से आम के फलों को क्षति हो सकती है. ऐसे में किसानों को अपनी अन्य फसलों पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है. क्योंकि खेतों में लगी सब्जी को भी बारिश और ओलावृष्टि से काफी अधिक मात्रा में नुकसान हो सकता है. इसलिए किसान IMD द्वारा जारी अलर्ट को ध्यान में रखते हुए अपनी फसलों की देखभाल करें. ताकी फसलों को कम नुकसान हो सके.