दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में शनिवार को भयंकर कोहरा देखने को मिला. दिल्ली में शनिवार सुबह हल्की ठंड के साथ कई इलाकों में विजिबिलिटी काफी कम रही. वहीं, पहाड़ों में अभी बर्फबारी का दौर जारी रहेगा, जिसकी वजह से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी से दिन में शीतलहर की स्थिति बनी हुई है. वहीं, न्यूनतम टेंपरेचर शून्य से कई डिग्री सेल्सियस नीचे है. इधर, उत्तर भारत में बिहार हरियाणा-पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान समेत कई राज्यों में तेज पछुआ हवाओं के साथ पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है. लिहाजा, भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले 6 दिन बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं, अनुमान है कि अगर, मौसम खराब होता है तो एक बार फिर सर्दी की वापसी हो सकती है. आइए जानते हैं कैसा रहेगा आज का मौसम.
दिल्ली-NCR समेत देश के कई हिस्सों में शनिवार की सुबह घना कोहरा छाया रहा. घने कोहरे के कारण हवाई अड्डों, राजमार्गों और रेलवे मार्गों पर असर दिखा. वहीं, दिल्ली में न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से 0.8 डिग्री सेल्सियस अधिक है. साथ ही आईएमडी ने दिन में आसमान साफ रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. इसके अलावा 4 फरवरी को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 19 डिग्री रहने की संभावना है और साथ ही तेज बारिश होने की भी संभावना जताई गई है.
ये भी पढ़ें:- IMD का अनुमान, आंधी के साथ आएगा बारिश का झोंका, एक बार फिर ठंड की हो सकती है वापसी
यूपी और बिहार के कई जिलों में घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी घट गई है. सुबह और शाम के समय ठंड बढ़ गई है. लोगों की दिक्कतें भी बढ़ गई हैं. यूपी के लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, मेरठ और गोरखपुर जैसे शहरों में भी शीतलहर का असर जारी है. IMD ने पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, सुपौल, पूर्णिया और किशनगंज समेत कई जिलों में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है.
मौसम वैज्ञानिकों ने जनवरी महीने के सामान्य से अधिक गर्म होने का कारण मजबूत पश्चिमी विक्षोभ को बताया, जो आमतौर पर बारिश लाता है और तापमान को कम करता है. वहीं, जनवरी में गर्म और शुष्क मौसम के बाद फरवरी में भारत के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से अधिक तापमान और सामान्य से कम बारिश होने की आशंका है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
अगले 6 दिन तक मौसम खराब रहने का अनुमान जताया गया है. आईएमडी 6 दिनों तक पश्चिमी विक्षोभ के असर से बादल छाए रहने और कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगी, जिससे तापमान में और कमी आ सकती है. नॉर्थ ईस्ट के नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश और असम में बारिश का अलर्ट है.
IMD का कहना है कि उत्तर पश्चिमी भारत के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में 1 फरवरी से 4 फरवरी के बीच दो वेस्टर्न डिस्टर्बेंस दस्तक देंगे. इस वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से दक्षिण में तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल, कर्नाटक में भारी बारिश का पूर्वानुमान है. इसके अलावा उत्तर भारत के कई राज्यों में भी बारिश की संभावना है.