IMD का अनुमान, आंधी के साथ आएगा बारिश का झोंका, एक बार फिर ठंड की हो सकती है वापसी

IMD का अनुमान, आंधी के साथ आएगा बारिश का झोंका, एक बार फिर ठंड की हो सकती है वापसी

दिल्ली-एनसीआर में फिलहाल कुछ दिनों तक हल्की धुंध की चादर देखने को मिलेगी. आने वाले दो दिनों में न्यूनतम पारे में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ दिनों में न्यूनतम पारा और ऊपर बढ़ेगा और लोगों को हल्की गर्मी का एहसास शुरू हो जाएगा.

Advertisement
IMD का अनुमान, आंधी के साथ आएगा बारिश का झोंका, एक बार फिर ठंड की हो सकती है वापसीकई राज्‍यों में होगी बारिश

देश के कई राज्यों में अभी भी सर्दी का सितम जारी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, पहाड़ों में अभी बर्फबारी का दौर जारी रहेगा, जिससे मैदानी इलाकों में तापमान में अधिक बढ़ोतरी होने के आसार नहीं हैं. वहीं, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी से दिन में शीतलहर की स्थिति बनी हुई है. न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे है. वहीं, इधर, उत्तर भारत में दिल्ली-एनसीआर, बिहार, हरियाणा-पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान समेत कई राज्यों में तेज पछुआ हवाओं के साथ पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है. लिहाजा, अगले 6 दिन बारिश का अलर्ट है. ऐसे में अगर, मौसम खराब होता है तो एक बार फिर सर्दी की वापसी हो सकती है. आइए जानते हैं आज के मौसम का हाल.

दिल्ली के मौसम का हाल

दिल्ली-एनसीआर में फिलहाल कुछ दिनों तक हल्की धुंध की चादर देखने को मिलेगी. आने वाले दो दिनों में न्यूनतम पारे में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ दिनों में न्यूनतम पारा और ऊपर बढ़ेगा और लोगों को हल्की गर्मी का एहसास शुरू हो जाएगा. हालांकि, दिन के वक्त तेज धूप लोगों को गर्मी का एहसास करा रही है. वहीं, आईएमडी ने आज दिन में आसमान साफ रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया जाएगा. साथ ही 4 फरवरी तेज बारिश होने की भी संभावना जताई गई है.

ये भी पढ़ें:- उत्तर प्रदेश में बदलने वाला मौसम का मिजाज, 3 फरवरी से बारिश के असार, IMD का आया अलर्ट

बिहार में कैसा रहेगा मौसम

बिहार में इन दिनों मौसम में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. राज्य में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिख रहा है, जिस कारण तापमान में थोड़ी सी कमी देखी जा रही है. आईएमडी ने 1 फरवरी को कोहरे और ठंड का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने घने कोहरे के साथ ठंडी हवाएं चलने की बात कही है. आने वाले दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के असर से बादलों की आवाजाही भी देखी जा सकती है. हालांकि, अब धीरे-धीरे ठंड से राहत मिलनी शुरू होगी.

इन राज्यों में बारिश के आसार

आईएमडी ने 6 दिनों तक पश्चिमी विक्षोभ के असर से बादल छाए रहने और कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर-पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में 31 जनवरी से 4 फरवरी के बीच बारिश की संभावना है. IMD का कहना है कि उत्तर पश्चिमी भारत के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में 1 फरवरी से 4 फरवरी के बीच दो वेस्टर्न डिस्टर्बेंस दस्तक देंगे. इन वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से कई इलाकों में बारिश का नया दौर शुरू होगा. वहीं, दक्षिण में तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल, कर्नाटक में भारी बारिश का पूर्वानुमान है. इसके अलावा उत्तर भारत के कई राज्यों में भी बारिश की संभावना है. साथ ही नॉर्थ ईस्ट के नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश और असम में भी बारिश का अलर्ट है.

इन राज्यों में कोहरे का अलर्ट 

उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और असम में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है.
मौसम विभाग के अनुसार, आज उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और असम में घने कोहरे की चेतावनी है. इसके अलावा कई राज्यों  में अलग-अलग स्थानों पर शीतलहर की स्थिति रह सकती है. 

POST A COMMENT